Syed Mushtaq Ali Trophy 2021: तमिलनाडु और कर्नाटक में खिताबी टक्कर आज, 

0
407
Advertisement

नई दिल्ली। तमिलनाडु की टीम सोमवार को यहां सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट (Syed Mushtaq Ali Trophy 2021) के फाइनल में अपने खिताब का बचाव करने उतरेगी। इस साल का फाइनल 2019 सैयद मुश्ताक अली फाइनल की तरह होगा, जिसमें कर्नाटक ने रोमांचक मुकाबले में तमिलनाडु को महज एक रन से परास्त किया था। वहीं, विलंब के बाद इस साल के शुरू में आयोजित हुए 2020-21 चरण के फाइनल में तमिलनाडु ने बड़ौदा को हराकर ट्रॉफी जीती थी।

Ind vs NZ T20 सीरीज खत्म, अब टीम इंडिया का शुरू होगा नया मिशन

हिसाब बराबर करने उतरेगी तमिलनाडु टीम 

Syed Mushtaq Ali Trophy 2021 में तमिलनाडु की टीम अब सोमवार यानी आज अरुण जेटली स्टेडियम में 2019 फाइनल में मिली हार का बदला चुकता कर अपने खिताब का बचाव करना चाहेगी, जबकि कर्नाटक की टीम भी तीसरी ट्रॉफी जीतने की उम्मीद लगाए होगी। इसके लिए उनके सलामी बल्लेबाज रोहन कदम को फिर से एक बड़ी पारी खेलनी होगी। कदम और कप्तान मनीष पांडे तमिलनाडु के मजबूत गेंदबाजी आक्रमण को कमजोर साबित कर अपनी टीम को तेज शुरुआत कराना चाहेंगे।

ATP Finals: एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने जीता खिताब

मध्यमक्रम से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद

टीम अपने मध्यक्रम के भी चलने की उम्मीद करेगी, जिसमें करुण नायर रन नहीं जुटा पा रहे और वह अपनी मौजूदगी दर्ज कराना चाहेंगे। फार्म में चल रहे अभिनव मनोहर, अनिरुद्ध जोशी और बीआर शरत को शीर्षक्रम के सहयोग की जरूरत होगी।

India Vs New Zealand 3rd T20: भारत ने किया न्यूजीलैंड का सूपड़ा साफ, अंतिम मुकाबला 73 रन से जीता

कर्नाटक के तेज गेंदबाजों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा  

वहीं कर्नाटक को अपने गेंदबाजी आक्रमण की ज्यादा चिंता होगी, विशेषकर विद्याधर पाटिल, वी व्यशाक और एमबी दर्शन वाली तेज गेंदबाजी इकाई की। यह तिकड़ी हालांकि इतनी अनुभवी नहीं है, लेकिन मुश्किल परिस्थितियों में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है और टीम को फाइनल तक ले आए हैं। अब उन्हें तमिलनाडु की मजबूत बल्लेबाजी इकाई के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।

गौतम की कमी खलेगी

कर्नाटक को के गौतम की कमी खलेगी, जिन्हें भारत-ए टीम के लिए चुना गया है। केसी करियप्पा और जे सुचित की स्पिन जोड़ी टीम की संभावनाओं के लिए अहम होगी और उनके आठ ओवरों का नतीजे पर असर पड़ सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here