IPL2021 के दूसरे फेज में खेलेंगे स्टीव स्मिथ

0
824
Advertisement

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL फ्रैंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स (DC) के लिए एक अच्छी खबर है। कोहनी की चोट से जूझ रहे ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ IPL 2021 के दूसरे फेज के दौरान वापसी कर सकते हैं। वहीं सीमित ओवरों के कप्तान आरोन फिंच टी-20 विश्व कप से पहले फिट हो जाएंगे। बाएं कोहनी में चोट की वजह से स्मिथ वेस्टइंडीज और बांग्लादेश दौरे पर भी नहीं जा पाए थे। वह अब फिट हो रहे हैं और न्यू साउथवेल्स में नेट्स पर उन्होंने काफी अभ्यास भी किया है। क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू के अनुसार वह IPL के शुरू होने पर खेलने के लिए उपलब्ध होंगे।

WTT Contenders Championship के प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं मनिका-अर्चना

19 सितंबर से शुरू होगा IPL का दूसरा फेज 

कोरोना महामारी की वजह से IPL के 14वें सत्र को बीच में ही मई में स्थगित कर करना पड़ा था। इसके बाकी बचे हुए 31 मैच 19 सितंबर से 15 अक्टूबर के बीच यूएई में खेले जाएंगे। आईपीएल के दो दिन बाद संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में ही टी20 विश्व कप खेला जाएगा। फिंच ने बुधवार को वेबसाइट से कहा, ‘ स्मिथ तेजी से फिट हो रहे हैं। वह नेट्स पर समय बिता रहे हैं और पूरी सावधानी भी बरत रहे हैं।’

World U-20 Championship: भारतीय टीम मिक्स्ड रिले के फाइनल में पहुंची

दिल्ली कैपिटल्स ने स्मिथ को 2.20 करोड़ रुपए में खरीदा

स्टीव स्मिथ को पिछले साल नीलामी में IPL फ्रैंचाइंजी दिल्ली कैपिटल्स ने दो करोड़ 20 लाख रूपये में खरीदा था। फिंच के बाएं घुटने का हाल ही में ऑपरेशन हुआ है और उन्हें विश्व कप से पहले तक फिट होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा, ‘ मुझे पूरा यकीन है कि विश्व कप से पहले फिट हो जाऊंगा। अब मुझे दर्द नहीं है।’ ऑस्ट्रेलिया पिछले साल लगातार पांच टी-20 सीरीज गंवा चुकी है। कंगारूओं ने साथ ही 21 में से छह मैच ही जीते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here