स्टीव स्मिथ को Big Bash League के फाइनल में खेलने की इजाजत नहीं, जानिए वजह 

0
580
Advertisement

नई दिल्ली।  बिग बैश लीग (Big Bash League) की टीम सिडनी सिक्सर्स को उस समय एक बड़ा झटका लगा जब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने लीग के फाइनल में स्टीव स्मिथ खेलने की अपील को खारिज कर दिया। न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज स्थगित होने के बाद स्मिथ ने अपनी फ्रेंचाइजी सिडनी सिक्सर्स से संपर्क किया था और शनिवार रात पर्थ स्क्रॉचर्स के खिलाफ होने वाले लीग में खेलने की इच्छा जाहिर की थी। लेकिन, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें इसकी अनुमति नहीं ​दी। सिडनी की टीम ने भी बोर्ड से कहा था कि स्मिथ को खेलने की अनुमति दी जाए, लेकिन सीए ने उनके प्रस्ताव को खारिज कर दिया।

Pro Kabaddi League : गुजरात जायंट्स और बंगाल वॉरियर्स की रोमांचक जीत

सिडनी सिक्सर्स ने स्मिथ के लिए टीम में रखी थी जगह 

जानकार सूत्रों के अनुसार सिडनी सिक्सर्स ने स्मिथ के लिए अपनी टीम में जगह खाली रखी थी ताकि जब बड़े खिलाड़ियों को मौका दिया सके। हालांकि दूसरी टीमों की ओर से आपत्ति जताने के बाद स्मिथ के खेलने के अनुरोध को खारिज कर दिया गया। बोर्ड ने इसके पीछे हवाला दिया है कि रिप्लेसमेंट के लिए लोकल पूल के खिलाड़ी ही खेलने के लिए आ सकते हैं। स्मिथ, सिडनी सिक्सर्स की कप्तानी कर चुके हैं। टीम को शनिवार को पर्थ के खिलाफ अपना सेमीफाइनल मुकाबला खेलना है। फाइनल मुकाबला 28 जनवरी को सिडनी में खेला जाएगा।

ICC ने जारी किया T20 World Cup Schedule, 23 अक्टूबर को भिड़ेंगे भारत और पाकिस्तान 

Ind vs SA: केएल राहुल का बड़ा टेस्ट

पहले मैच में 31 रन की हार से आहत भारत को अगर तीन मैचों की वनडे सीरीज को जीवंत बनाए रखना है तो उसके बल्लेबाजों को शुक्रवार को दूसरे वनडे में बेहतर प्रदर्शन करना होगा, जिसमें केएल राहुल की कप्तानी की भी परख होगी। राहुल पहले मैच में कप्तान के रूप में नाकाम रहे और अब जबकि उन्हें टेस्ट कप्तानी के दावेदारों में शामिल किया जा रहा है तब इस सीरीज में उनके लिए काफी कुछ दांव पर लगा होगा। भारतीय बल्लेबाजों ने भी पहले मैच में निराशाजनक प्रदर्शन किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here