मुश्किल में फंसे साउथ अफ्रीकी कोच Mark Boucher, छिन सकता है पद

0
443
Advertisement

नई दिल्ली। क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) ने नेशनल टीम के मुख्य कोच मार्क बाउचर (Mark Boucher) के खिलाफ नस्लभेद के आरोपों की अनुशासनात्मक सुनवाई के लिए सीनियर अधिवक्ता टैरी मोताऊ को अध्यक्ष नियुक्त किया है। सामजिक न्याय और राष्ट्र निर्माण (SJN) सुनवाई के दौरान दुर्व्यवहार के लिए आरोपित हुए कोच मार्क बाउचर पर अब अनुशासनात्मक सुनवाई होगी। इस फैसले के बाद अब बाउचर पर कोच पद से बर्खास्त होने का खतरा मंडराने लगा है। बाउचर के अलावा सीएसए के मौजूदा निदेशक ग्रीम स्मिथ और पूर्व बल्लेबाज एबी डिविलियर्स पर अश्वेत खिलाड़ियों के खिलाफ अनुचित भेदभाव का आरोप लगाया था जिसके बाद यह नियुक्ति की गई है।

U19 World Cup 2022 में 5 भारतीय खिलाड़ी कोरोना संक्रमित, BCCI इन खिलाड़ियों को भेजेगी वेस्टइंडीज

26 जनवरी को होगी पहली सुनवाई 

CSA ने कहा, ’26 जनवरी 2022 को पहली सुनवाई होगी और इसके बाद आगे की तारीखें तय की जाएंगी। एसजेएन सुनवाई के बाद ऐसा करना अनिवार्य था, क्योंकि सुनवाई के दौरान Mark Boucher सहित कई जिम्मेदार लोगों पर भेदभाव और नस्लवाद के आरोप लगे थे। खासकर बाउचर पर उनके पूर्व साथी पॉल एडम्स ने नस्लभेद के आरोप लगाए थे। 17 जनवरी को इस संबंध में बाउचर के ख़िलाफ एक चार्जशीट फाइल किया गया और इसकी जानकारी बाउचर को भी दी गई। सीएसए इस मामले में हर आरोपों की स्वतंत्र जांच कर ही कोई धारा लगाना चाहता है।’

क्रिकेटर Harbhajan Singh कोरोना संक्रमित

Mark Boucher सहित कई लोगों पर लगे हैं गंभीर आरोप

बता दें कि दिसंबर, 2021 में जारी एसजेएन रिपोर्ट के अनुसार Mark Boucher सहित कई महत्वपूर्ण लोगों पर बेहद गंभीर आरोप लगे थे लेकिन लोकपाल डुमिसा एनट्सबेज़ा को इस संबंध में पर्याप्त सबूत या निष्कर्ष नहीं मिले थे। लोकपाल ने भविष्य में सीएसए से इस संबंध में कार्यवाही करने की सिफारिश की थी।

Ind vs SA 2nd ODI Live: भारत ने 9 गेंदों में गंवाए राहुल और पंत के विकेट, स्कोर 186/4

भारत के पास हिसाब बराबर करने का मौक 

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 का एक मैच 24 अक्टूबर 2021 को दुबई के मैदान पर हुआ था, जिसमें भारत को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि, एक साल के भीतर इस करारी हार का बदला लेने का मौका भारतीय टीम के पास आ गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here