Sourav Ganguly हुए अस्पताल से डिस्चार्ज

0
529
Advertisement

नई दिल्ली। 2 जनवरी को कार्डिएक अरेस्ट आने के बाद अस्पताल में भर्ती हुए मौजूदा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष और पूर्व भारतीय कप्तान Sourav Ganguly को अब अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। गांगुली अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद सीधे अपने घर रवाना हो गए।

Sourav Ganguly ने मीडिया से कहा कि उनका शरीर जैसी प्रतिक्रिया देगा वे वैसा ही करेंगे। उन्होंने डाॅकटर्स को धन्यवाद देते हुए कहा कि पूरी टीम ने मेरा अच्छे से ख्याल रखा जिसकी वजह से मैं पूरी तरह ठीक हो सका। अस्पताल प्रशासन के अनुसार गांगुली अब पूरी तरह से स्वस्थ है और जल्द ही अपनी दिनचर्या में वापसी करेंगे। डिस्चार्ज होने के बाद भी डाॅक्टर्स की टीम समय-समय पर गांगुली के घर उनकी देखभाल करने के लिए जाती रहेगी।

Sourav Ganguly ने अपने दोस्त जाॅयदीप को धन्यवाद कर कहा, कि जो आपने मेरे लिए किया हैै, मैं उसे कभी नहीं भुला पाऊंगा। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा आपने मेरे लिए जो पिछले 5 दिनों में किया उसे मैं कभी नहीं भूलूंगा। मैं तुम्हें पिछले 40 साल से जानता हूं और ये एक परिवार से भी बढकर है। जॉयदीप इस समय क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल के क्रिकेट डायरेक्टर हैं। Sourav Ganguly बुधवार को अस्पताल से डिस्चार्ज होने वाले थे परंतु उन्होंने अस्पताल में एक दिन और रहने का फैसला किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here