कोलंबो। SL vs PAK: श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला आज से खेला जाएगा। मैच का आयोजन कोलंबो स्थित सिन्हाले स्पोर्ट्स क्लब में किया जाएगा। इसकी शुरुआत सुबह 9.30 बजे से शुरू होगा। दोनों की बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था। जिसके चलते टीम को जीत हासिल हुई थी। ऐसे में मेजबान टीम इसमें जीत दर्ज कर वापसी करना चाहेगी। अगर पाकिस्तान ये मैच जीत जाती है तो सीरीज को 2-0 से जीत जाएगी और वे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर भी आ सकते हैं।
आंकड़ों के लिहाज से पाकिस्तान का पलड़ा भारी
SL vs PAK अब तक कुल 58 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिसमें से 22 में पाकिस्तान ने जीत दर्ज की है और 17 मैच श्रीलंका ने जीते हैं। इनके अलावा 19 टेस्ट ड्रा रहे हैं। श्रीलंका की सरजमीं पर पाकिस्तान ने अब तक 25 टेस्ट मुकाबले खेले हैं, जिसमें से उन्हें 9 में जीत मिली है। जबकि 9 में टीम को हार का समाना करना पड़ा है। पिछले साल खेली गई सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही थी।
IND vs WI: आखिरी दिन भारत जीत से 8 विकेट दूर, वेस्टइंडीज को चाहिए 289 रन
गेंदबाजों का रासय आता है कोलंबो का पिच
कोलंबो में सिंहली स्पोर्ट्स क्लब की पिच स्पिनरों के लिए अनुकूल होने की उम्मीद है, जिससे यह बल्लेबाजों के लिए एक चुनौतीपूर्ण सतह बन जाएगी। जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा, इसके खराब होने की संभावना है, जिससे अधिक मोड़ और असमान उछाल मिलेगा। ऐसे में SL vs PAK दूसरे टेस्ट में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी का फैसला कर सकती है। जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता चला जाएगा बल्लेबाजों की मुश्किलें भी बढऩे लगेंगी।
ACC Emerging Teams Asia Cup: फाइनल में भारत की शर्मनाक हार, पाकिस्तान ने 128 रन से रौंदा
SL vs PAK दूसरे टेस्ट में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
श्रीलंका: दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चांदीमल, सदीरा समरविक्रमा (विकेटकीपर), धनंजय डी सिल्वा, रमेश मेंडिस, प्रभात जयसूर्या, दिलशान मदुशंका और विश्वा फर्नांडो।
पाकिस्तान: अब्दुल्ला शफीक, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), शान मसूद, मोहम्मद नवाज, सरफराज अहमद (विकेटकीपर), हसन अली, अबरार अहमद, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी और आमिर जमाल।