SL vs Pak 2nd Test: अब्दुल्लाह शफीक ने जड़ा अपना पहला दोहरा शतक, पाकिस्तान को 397 रन की बढ़त

0
96
Advertisement

कोलोंबो। SL vs PAK के दूसरे टेस्ट मैच में आज तीसरे दिन पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 132 ओवर में 5 विकेट खोकर 563 रन बना लिए है। कोलोंबो के सिंहली स्पोर्ट्स क्लब में खेले जा रहे इस मुकाबले में आज पाकिस्तान के ओपनर अब्दुल्लाह शफीक ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना पहला अंतराष्ट्रीय दोहरा शतक बनाया। श्रीलंका ने पहले दिन बल्लेबाजी करते हुए 48.4 ओवर में ऑलआउट होकर 166 रन बनाए थे। अब पाकिस्तान ने 397 रन की बढ़त हासिल कर ली है।

Japan Open: सात्विक-चिराग का विजयी अभियान जारी; अंतिम 16 में पहुंचे, लक्ष्य सेन ने हमवतन प्रियांशु को हराया

फिलहाल क्रीज पर मोहम्मद रिजवान 61 गेंदों में 37 रन तथा अघा सलमान 148 गेंदों में 132 रन बनाकर मैजूद है। SL vs PAK मैच का दूसरा दिन बारिश के कारण समय से पहले ही समाप्त कर दिया गया था। दूसरे दिन सिर्फ 10 ओवर ही खेले गए थे, जिसमें पाकिस्तान ने 33 रन बनाए। इस दिन अब्दुल्लाह शफीक 87 रन तथा बाबर आजम 28 रन बनाकर नाबाद लौटे थे।

Torneo Del Centenario 2023: स्पेन ने करीबी मुकाबले में भारत को 2-1 से हराया, आज नीदरलैंड्स से सामना

अब्दुल्लाह ने की 3 बल्लेबाजों के साथ शतकीय साझेदारी

SL vs PAK मैच के पहले दिन से बल्लेबाजी कर रहे पाकिस्तान के अब्दुल्लाह शफीक ने इस मैच में अब-तक शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने इस पारी में 326 गेंदों में 19 चौंकों और 4 छक्कों की मदद से 201 रन बनाए। 61.66 की औसत के साथ बल्लेबाजी कर रहे अब्दुल्लाह ने इस मैच में 3 बल्लेबाजों के साथ शतकीय साझेदारी की है। पहले दिन अब्दुल्लाह ने शान मसूद के साथ शतकीय साझेदारी की। जिसमें दोनों ने 116 गेंदों में 108 रन जोड़कर टीम को मजबूत स्तिथि में ला दिया था। शान मसूद 47 गेंदों में 51 रन बनाकर पवैलियन लौट गए थे।

World Cup 2023: बड़ी खबर, बदल सकती है IND vs PAK मुकाबले की तारीख; जल्द होगा फैसला

आज तीसरे दिन उन्होेंने साउद शकील और अघा सलमान के साथ भी शतकीय साझेदारी की। पहले उन्होंने साउद शकील के साथ मिलकर 196 गेंदों में 109 रन की साझेदारी की। वहीं, इसके बाद अब्दुल्लाह ने अघा सलमान के साथ मिलकर 175 गेंदों में 135 रन जोड़े। इस बीच सलमान से पहले बल्लेबाजी करने आए सरफराज अहमद 14 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट आउट हो गए थे। साउद ने 110 गेंदों में 57 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं, अघा सलमान 148 गेंदों में 132 रन बनाकर अब-भी नाबाद है। श्रीलंका की ओर से असिथा फर्नेडो ने 24 ओवर में 133 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए है।

IND vs WI: वनडे के लिए प्लेइंग XI चुनने की मशक्कत, यशस्वी का बाहर बैठना तय

धनंजय और चांदीमल ने संभाली पारी

SL vs PAK टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब रही थी। मेहमान टीम पाकिस्तान के गेंदबाजों ने शुरुआत से विकेट चटकाना शुरु कर दिया था। श्रीलंका ने निशान मधुश्का(4), कुसल मेंडिस(6), एंजिलो मेथ्यूज(9) और कप्तान दिमुथ करूणारत्ने(17) के रूप में अपने 4 विकेट सिर्फ 36 रन पर गवां दिये थे। इसके बाद छठें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए धनंजय डी सिल्वा ने दिनेश चांदीमल के साथ मिलकर टीम पर से भारी दबाव हटाया। दोनों ने 5वें विकेट के लिए 118 गेंदों में 85 रन की साझेदारी की। दिनेश ने 60 गेंदों में 34 रन बनाए। वहीं, धनंजय ने 68 गेंदों में 57 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। पाकिस्तान की ओर से अबरार अहमद ने 20.4 ओवर में 69 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट झटके। इसके अलावा नसीम शाह ने 3 विकेट तथा शाहीन अफरीदी ने 1 विकेट प्राप्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here