कोलंबो। SL vs NZ: न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच खेले गए 2 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला बेहद रोमांचक रहा और इस मैच में कीवी टीम ने लॉकी फर्ग्यूसन की हैट्रिक और ग्लेन फिलिप्स के 3 विकेट की मदद से मैच को 5 रन से जीत लिया। इस मैच में जीत दर्ज करने के बाद न्यूजीलैंड ने 2 मैचों की टी20 सीरीज को 1-1 से बराबरी पर खत्म किया।
3 WICKETS IN THE FINAL OVER! 😯
Glenn Phillips delivers a terrific over to seal a thrilling win for New Zealand 🔥#SLvNZ: https://t.co/irRxEmCsQQ pic.twitter.com/ZBETDHuE0X
— ICC (@ICC) November 10, 2024
108 रनों का लक्ष्य भी हासिल नहीं कर सकी श्रीलंका
SL vs NZ इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीता था और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। श्रीलंका ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए पहली पारी में न्यूजीलैंड की टीम को 19.3 ओवर में 108 रन पर आउट कर दिया। इस टीम को जीत के लिए 109 रन का आसान टारगेट मिला था, लेकिन श्रीलंका की टीम 19.5 ओवर में 103 रन पर आउट हो गई और उसे 5 रन से हार मिली। इस हार के साथ ये सीरीज भी ड्रॉ हो गया।
Lockie Ferguson enters a special list of New Zealand bowlers 🙌#SLvNZhttps://t.co/dAU1Z4bEfw
— ICC (@ICC) November 10, 2024
अंतिम ओवर में देखने को मिला बड़ा ड्रामा
अंतिम ओवर में श्रीलंका की टीम को जीत के लिए 8 रनों की जरुरत थी और कीवी टीम की तरफ से गेंदबाजी करने के लिए ग्लेन फिलिप्स आए। जब वे गेंदबाजी करने के लिए तो श्रीलंका के दसुन शनाका 51 गेंदों पर 52 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। लेकिन फिलिप्स ने ओवर की दूसरी गेंद पर ही शनाका को ऑउट कर दिया। इसके बाद तीसरी गेंद पर फिलिप्स ने मथीशा पथिराना को को स्टंप ऑउट कर दिया। तो वहीं चौथी गेंद पर 1 रन बना, जबकि पांचवीं गेंद पर उन्होंने महीश तीक्ष्णा को ऑउट कर दिया और इसी के साथ श्रीलंका की टीम SL vs NZ इस मैच में 103 रनों पर ऑलऑउट हो गई।
Wanindu Hasaranga leads a fine bowling effort from Sri Lanka 👊#SLvNZ: https://t.co/FLQT1xHufv pic.twitter.com/hfs92Sq20a
— ICC (@ICC) November 10, 2024
वानिंदु हसरंगा ने लिए 4 विकेट
SL vs NZ इस मैच की पहली पारी में न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रीलंका की गेंदबाजी काफी अच्छी रही और वानिंदु हसरंगा ने 4 विकेट झटके जबकि मथिशा पथिराना ने 3 तो वहीं नुवान तुषारा ने 2 जबकि महीश तीक्षणा ने एक विकेट लिया। कीवी टीम की तरफ से विल यंग ने सर्वाधिक 30 रन की पारी खेली तो वहीं कप्तान मिचेल सैंटनर ने 19 रन जबकि जोस कार्लसन ने 24 रन बनाए।
IND vs SA: भारत पर भारी पड़ा एक अफ्रीकी गेंदबाज, मिली 3 विकेट से करारी हार
लॉकी फर्ग्यूसन की कमाल की हैट्रिक
लॉकी ने SL vs NZ इस मैच में गजब की गेंदबाजी की और हैट्रिक विकेट भी हासिल किया। उन्होंने इस मैच में छठे ओवर की आखिरी गेंद पर (ये उनके पहले ओवर की आखिरी गेंद थी) कुसल परेरा को 3 रन पर कैच आउट करवा दिया। इसके बाद जब वो पारी का 8वां ओवर फेंकने आए (जो उनका दूसरा ओवर था) और इसकी पहली ही गेंद पर उन्होंने किमांदु मेंडिस को एक रन पर पगबाधा आउट कर दिया और फिर ओवर की दूसरी ही गेंद पर चरित असलंका को डक पर आउट करके अपना हैट्रिक पूरा किया।