कोलंबो। SL vs IRE खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में मुकाबला रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। गाले में खेले जा रहे टेस्ट में श्रीलंका के दो बल्लेबाजों ने डबल और दो ने सेंचुरी जमाकर इतिहास रचा। वहीं अब स्पिनर प्रभात जयसूर्या भी बड़ा रिकॉर्ड बनाने के कगार पर पहुंच गए हैं। दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में वह अब तक 1 विकेट ले चुके हैं। अब बस एक और विकेट लेते ही वह सबसे तेज 50 टेस्ट विकेट लेने वाले दुनिया के नंबर-1 स्पिनर बन जाएंगे। इसी के साथ श्रीलंका के बाएं हाथ के गेंदबाज सबसे कम मैचों में 50 टेस्ट विकेट तक पहुंचने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल होने के लिए तैयार हैं।
The Sri Lanka spinner is one wicket away from history 🙌#SLvIRE
— ICC (@ICC) April 28, 2023
अब तक 49 विकेट चटका चुके हैं
जयसूर्या ने श्रीलंका में SL vs IRE दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 174 रन देकर 5 विकेट चटकाए। अपने सातवें टेस्ट की दूसरी पारी में एक विकेट लेकर वे अब तक करियर में 49 विकेट चटका चुके हैं। वेस्टइंडीज के बाएं हाथ के स्पिनर अल्फ वेलेंटाइन वर्तमान में 8 टेस्ट मैचों में 50 विकेट के साथ शीर्ष स्पिनर हैं, लेकिन जयसूर्या आयरलैंड के खिलाफ दूसरी पारी में दो और विकेट लेकर 71 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।
PAK vs NZ: न्यूजीलैंड को हराकर पाकिस्तान ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, वनडे में मिली 500वीं जीत
बन सकते हैं 7 मैचों में 50 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज
यदि जयसूर्या आज SL vs IRE मैच में 1 विकेट और लेते हैं तो वे दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज वर्नोन फिलेंडर और इंग्लैंड के गेंदबाज टॉम रिचर्डसन के साथ 7 मैचों में 50 विकेट के आंकड़े तक पहुंचने वाले तीसरे गेंदबाज बन जाएंगे। फिलेंडर ने नवंबर 2011 में डेब्यू करने के बाद अपने 7वें टेस्ट में 50 विकेट झटके थे, जबकि रिचर्डसन ने भी 7 टेस्ट मैचों में 50 विकेट निकाले, लेकिन उन्हें 1896 में यह उपलब्धि हासिल करने में डेब्यू के बाद करीब तीन साल का समय लगा। प्रभात ने पिछले साल जुलाई में टेस्ट डेब्यू किया था।
IPL 2023: आज पंजाब और लखनऊ में कांटे का मुकाबला, पिछली हार का बदला लेने उतरेगी LSG
चार्ली टर्नर के नाम दर्ज है रिकॉर्ड
टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 50 विकेट चटकाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज चार्ली टर्नर के नाम दर्ज है। उन्होंने 1888 में इंग्लैंड के खिलाफ अपने छठे टेस्ट मैच में 50 टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया था। SL vs IRE मैच की बात करें तो चौथे दिन का खेल खत्म होने तक आयरलैंड ने दूसरी पारी में 2 विकेट खोकर 54 रन बना लिए हैं और वह 158 रन से पीछे चल रही है। इससे पहले श्रीलंका ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 704 रन बनाकर पारी घोषित की थी।