दुबई। SL vs AFG: पाकिस्तान से मिली हार के साथ यूएई का एशिया कप 2025 में सफर समाप्त हो गया है। यूएई इसी के साथ एशिया कप से बाहर होने वाली तीसरी टीम बन गई है। उनसे पहले ग्रुप-ए से ओमान और ग्रुप-बी से हांगकांग की टीमें टूर्नामेंट से बाहर हुईं हैं, इन दोनों टीमों ने एक भी मैच नहीं जीता है। वहीं आज श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच ग्रुप-बी का एक अहम मुकाबला खेला जाना है। इस मैच के बाद सुपर-4 की तस्वीर साफ हो जाएगी और टूर्नामेंट से बाहर होने वाली चौथी टीम का भी नाम साफ हो जाएगा। अभी तक भारत और पाकिस्तान ने ही सुपर-4 का टिकट कटाया है। ग्रुप-बी से श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश रेस में हैं।
PAK vs UAE: बल्लेबाजों के फ्लॉप शो के बाद पाकिस्तानी गेंदबाजों का धमाल, यूएई को 41 रनों से हराया
श्रीलंका जीती तो सीधे सुपर 4 में पहुंचेगी
Asia Cup 2023: फाइनल से पहले भारत को झटका, ये धुरंधर टीम से बाहर, सुंदर को मिली जगह
एशिया कप में अभी तक लगातार दो मैच जीतकर श्रीलंकाई टीम ग्रुप-बी की पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर बनी हुई है। अगर आज SL vs AFG मुकाबले में टीम जीत दर्ज करती है तो वह बिना किसी परेशानी के शान से सुपर-4 में कदम रखेगी, वहीं अफगानिस्तान कोई बड़ा उलटफेर कर श्रीलंका को हराने में कामयाब रहती है तो मामला नेट रन रेट पर फंस सकता है। श्रीलंका का नेट रन रेट फिलहाल +1.546 का है। दरअसल बांग्लादेश से पिछला मैच हारने के बाद अफगानिस्तान की टीम मुश्किल में है। आज श्रीलंका के खिलाफ उनका करो या मरो मुकाबला है।
INDW vs AUSW : मंधाना का रिकॉर्ड शतक, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 293 रनों का लक्ष्य
अफगानिस्तान जीती तो फंसेगा रन रेट का पेंच
अगर आज अफगानिस्तान श्रीलंका को हराने में कामयाब रहती है तो वह सुपर-4 का टिकट कटा सकती है क्योंकि उनका नेट रन रेट बाकी दोनों टीमों से बेहतर है, वहीं उन्हें हार का सामना करना पड़ता है तो वह सीधा-सीधा टूर्नामेंट से बाहर हो जाएंगे। वहीं बांग्लादेश ने एशिया कप ग्रुप स्टेज के अपने सभी तीन मैच खेल लिए हैं। अफगानिस्तान और हांगकांग को हराकर टीम 4 पॉइंट्स के साथ एशिया कप ग्रुप-बी की पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर है। अब उनकी नजरें SL vs AFG मैच पर टिकी है।
Asia Cup: ग्रुप बी में सुपर-4 के लिए महायुद्ध, बन रहे सिर चकरा देने वाले समीकरण
इस मैच के नतीजे को लेकर बांग्लादेश की सांसें अटकी
अगर आज SL vs AFG मुकाबले में श्रीलंका अफगानिस्तान को हराता है तो बांग्लादेश को आसानी से सुपर-4 का टिकट मिल जाएगा, वहीं अगर श्रीलंका को अफगानिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ता है तो तीनों टीमों के खाते में 4-4 अंक हो जाएंगे और मामला नेट रन रेट पर आकर फंस जाएगा। बांग्लादेश का नेट रन रेट -0.270 का है जिसने उनकी चिंताएं बढ़ाई हुई है। श्रीलंका और अफगानिस्तान की टीमों के बीच ये मैच अबू धाबी के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार शाम 8 बजे शुरू होने वाले इस मैच में टॉस शाम 7.30 बजे होगा।