Shreyas Iyer ने किया सर्जरी से इंकार, WTC फाइनल तक फिट होने के लिए NCA पहुंचे

0
383
Shreyas Iyer refused for surgery, reported at nca bengluru, targeting to be fit before wtc final
Advertisement

बेंगलुरु। Shreyas Iyer: पीठ की चोट से जूझ रहे टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट अकादमी में रिपोर्ट किया है। अपनी पीठ की परेशानी के लिए सर्जरी नहीं कराने का फैसला करने के बाद भारतीय बल्लेबाज इलाज के लिए एनसीए गए हैं। वह आज इंजेक्शन लेंगे और एनसीए में वह कब तक रहेंगे इसका फैसला एनसीए स्टाफ के आकलन के बाद होगा।

Madrid Spain Masters: पीवी सिंधू, श्रीकांत और साई प्रणीत का जीत से आगाज

क्यों सर्जरी नहीं कराना चाहते श्रेयस अय्यर

एक रिपोर्ट के अनुसार इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान Shreyas Iyer जून की शुरुआत में (सात जून से) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लंदन में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में चयन के लिए उपलब्ध रहना चाहते हैं। इसे ध्यान में रखते हुए उन्होंने सर्जरी कराने का फैसला टाल दिया।

IPL 2023 की ओपनिंग सेरेमनी होगी भव्य, तमन्ना भाटिया और अरिजीत सिंह जमाएंगे रंग

श्रेयस अय्यर सर्जरी कराने पर कम से कम 6 महीने मैदान से दूर रहते

श्रेयस अय्यर के एक करीबी सूत्र ने बताया कि उन्होंने विशेषज्ञ और एनसीए ऑफिशियल्स से मुलाकात की है। सभी का मानना है कि ऑपरेशन को टाला जा सकता है। Shreyas Iyer विशेषज्ञों की सलाह का पालन करेंगे। सर्जरी कराने पर दाएं हाथ के बल्लेबाज कम से कम 6 महीने मैदान से दूर रहते। ऐसे में आईपीएल 2023 के साथ साथ वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और वनडे वर्ल्ड कप से बाहर जाते।

World Cup 2023: पाकिस्तानी प्रोपेगंडा फेल, ICC-BCCI ने खारिज की बांग्लादेश में मैच की अटकलें

कोलकाता नाइट राइडर्स ने क्या कहा?

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को उम्मीद है कि वह आईपीएल 2023 में बाद में खेलने के लिए उपलब्ध होंगे। नितीश राणा को उनकी जगह कप्तान बनाया गया है। कोच चंद्रकांत पंडित ने कहा, ‘श्रेयस की अनुपस्थिति से फर्क पड़ेगा क्योंकि वह महत्वपूर्ण हैं। यह वास्तव में दुर्भाग्यपूर्ण है। हम उम्मीद कर रहे हैं कि Shreyas Iyer बहुत जल्द वापसी करेंगे और इससे टीम पर काफी फर्क पड़ेगा।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here