Sarfaraz Khan को जन्मदिन पर मिला सबसे बड़ा तोहफा, घर में गूंजी किलकारी

0
361
Sarfaraz Khan is blessed with a baby Boy on his birthday, ind vs nz
Advertisement

मुंबई। Sarfaraz Khan: भारतीय टेस्ट टीम टेस्ट स्टार बल्लेबाज सरफराज खान इन दिनों न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं। बेंगलुरु में खेले गए सीरीज से पहले टेस्ट में सरफराज ने शानदार पारी खेलते हुए 150 रन बनाकर खूब सुर्खियां बटोरी थीं। अब सीरीज के बीच सरफराज को पिता बनने की खुशी मिली है। उनकी पत्नी रोमान जहूर ने बेटे को जन्म दिया है। गौर करने वाली बात यह है कि खुद के जन्मदिन से करीब दो घंटे पहले सरफराज पिता बने। सरफराज का जन्मदिन आज यानी 22 अक्टूबर को है, जबकि उनके पिता बनने की खबर 21 अक्टूबर रात में 10 बजे के करीब सामने आई है। सरफराज आज अपना 27वां जन्मदिन मना रहे हैं।

IND vs NZ: हार के बाद टीम इंडिया में मंथन, पुणे टेस्ट से इन प्लेयर्स की छुट्टी तय

सरफराज ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर कर दी जानकारी

भारतीय बल्लेबाज ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर कर अपने पिता बनने की जानकारी साझा की है। Sarfaraz Khan ने दो तस्वीरें साझा कीं, एक तस्वीर में वह खुद अपने बेटे को गोद में लिए हुए हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में सरफराज के साथ उनके पिता नौशाद खान भी नजर आ रहे हैं। बता दें कि सरफराज ने 6 अगस्त, 2023 में शादी की थी। उनकी पत्नी का नाम रोमाना जहूर है, जो कश्मीर से ताल्लुक रखती हैं। दोनों की शादी कश्मीर के शोपिया जिले के पशपोरा गांव में हुई थी।

IPL 2025: तय हो गई मेगा ऑक्शन की तारीख और जगह, लेकिन फंस गया बड़ा पेंच

अब तक ऐसा रहा सरफराज का करियर

Sarfaraz Khan ने अब तक अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 4 टेस्ट मैच खेल लिए हैं। इन मैचों की 7 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 58.33 की औसत से 350 रन बना लिए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 3 अर्धशतक निकल चुके हैं, जिसमें उनका हाई स्कोर 150 रनों का रहा। इसके अलावा वह अब तक 52 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके हैं। इन मैचों की 78 पारियों में उन्होंने 69.27 की औसत से 4572 रन बना लिए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 16 शतक और 14 अर्धशतक निकल चुके हैं।

T20 Emerging Asia Cup: पाकिस्तान को रौंद कर भारत ने बदली अंकतालिका, हालांकि टॉप पोजिशन से चूकी

सरफराज ने बेंगलुरु में जमाया था शानदार शतक

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू पर दोनों पारी में अर्धशतक जमाने वाले Sarfaraz Khan को बांग्लादेश के साथ हुई सीरीज में खेलने का मौका नहीं मिली। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में शुभमन गिल के अनफिट होने की वजह से उनको प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई। हाथ आए इस मौके का सरफराज ने पूरा फायदा उठाते हुए दूसरी पारी में 150 रन बना डाले। भारतीय टीम पहली पारी में महज 46 रन पर ऑलआउट हो गई थी और सरफराज अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे।

IND vs NZ: सरफराज-पंत की ‘टिकाऊ बैटिंग’, भारत बढ़त की बराबरी पर; लंच तक स्कोर 344/3

सरफराज का शानदार डेब्यू, पहले मैच में ही किया था धमाका

इंग्लैंड के खिलाफ सरफराज खान ने राजकोट में 15 फरवरी को टेस्ट डेब्यू किया था। अपने पहले ही मैच में इस बैटर ने धमाकेदार बल्लेबाजी कर खूब सुर्खियां बटोरी। घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगा चुके सरफराज ने पहली पारी में 62 रन बनाए शतक पक्का लग रहा था लेकिन Sarfaraz Khan बदकिस्मती से रन आउट हो गए। दूसरी पारी में उन्होंने 68 रन की नाबाद पारी खेली।