मुंबई। Sanju Samson: साउथ अफ्रीका के खिलाफ 10 दिसंबर से होने वाले दौरे के लिए भारतीय टीम का चयन हो गया है। इस दौरे पर टी20, वनडे व टेस्ट तीनों टीमों में अलग-अलग कप्तान चुने गए हैं। वहीं वनडे टीम में संजू सैमसन को भी जगह मिली है। लेकिन इसके बावजूद सोशल मीडिया पर फैंस नाराजगी जता रहे हैं। उनका कहना है कि संजू का सेलेक्शन नहीं बल्कि उनके साथ धोखा हुआ है। लोगों का मानना है कि सैमसन के साथ खिलवाड़ हो रहा है।
Career of Sanju Samson:
– He gets ODI call during T20 WC year.
– He gets T20I call during ODI WC year. pic.twitter.com/sz7h9eSViu
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 30, 2023
जानिए आखिर नाराज क्यों है संजू के फैंस?
दरअसल पिछले एक डेढ़ साल में संजू सैमसन के साथ जो हो रहा है उसे देखकर अगर आप संजू के फैन नहीं भी हैं फिर भी आपको यह खटकेगा जरूर। Sanju Samson को ना ही वनडे और ना ही टी20 किसी एक फॉर्मेट में लगातार मौके मिलते हैं। अगर एक सीरीज में उन्हें मौका मिलता है तो मान लीजिए की पांच मैच हैं जिसमें से दो या तीन वह खेलते हैं, बाकी से उन्हें कॉम्बिनेशन बैलेंस के चलते बाहर होना पड़ता है। फिर उन्हीं दो या तीन के हिसाब से उनका परफॉर्मेंस जज करके उन्हें अगली सीरीज से बाहर कर दिया जाता है।
IND vs SA: सिर्फ इन तीन खिलाड़ियों पर बीसीसीआई खास मेहरबान, तीनों फार्मेट में मिली जगह
सिर्फ जगह भरने के लिए होता है इस्तेमाल
दूसरी बात यह है कि उनको टी20 वर्ल्ड कप के साल में वनडे टीम में चुन लिया जाता है। वनडे वर्ल्ड कप के साल में वह टी20 टीम में चुने जाते थे। इससे पता लगता है कि सिर्फ सीनियर खिलाडिय़ों के नहीं होने पर स्थान की पूर्ति के लिए Sanju Samson का चयन होता है। साल 2022 में जब टी20 वर्ल्ड कप था तो वह लगातर वनडे टीम का हिस्सा थे। फिर उसके बाद जब 2023 में वनडे वर्ल्ड कप होना था तो उन्हें टी20 टीम में जगह मिलती थी। अब साल 2024 में जब टी20 वर्ल्ड कप है फिर से उन्हें वनडे टीम में जगह मिली है और टी20 से वह बाहर हैं। इसी कारण उनके साथ धोखा होने की बात की जा रही है।
NZ vs BAN 1st Test: दूसरी पारी में मजबूत दिख रहा है बांग्लादेश, शांतो ने जड़ा शतक; स्कोर 212/3
ऐसा रहा है संजू सैमसन का करियर रिकॉर्ड
संजू सैमसन ने अभी तक टीम इंडिया के लिए 13 वनडे और 24 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। वनडे में उनके नाम 55.7 की औसत से 390 रन दर्ज हैं। उन्हों तीन अर्धशतक वनडे में लगाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 104 का है। जबकि टी20 इंटरनेशनल में Sanju Samson ने तकरीबन 20 की औसत और 133 से ऊपर के स्ट्राइक रेट से 374 रन बनाए हैं। इसमें भी वह एक फिफ्टी लगा चुके हैं