Dhoni के रिटायरमेंट पर दिग्गज हुए भावुक, सचिन-सहवाग ने दी शुभकामनाएं

574

सहवाग ने लिखा- ओम फिनिशाय नमः

 

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (माही) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. अब भारतीय क्रिकेट टीम के लिए Dhoni खेलते हुए नहीं दिखाई देंगे. हालांकि Dhoni IPL खेलते रहेंगे. ऐसे में उनके प्रशंसक आईपीएल में धोनी को खेलते हुए देख सकते हैं.

Dhoni ने Instagram में पोस्ट कर खुद के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया है. अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में एमएस धोनी ने लिखा है, ‘आप सभी के प्यार और समर्थन के लिए बहुत धन्यवाद. आज शाम 7.29 बजे के बाद से मुझे रिटायर समझा जाए.’ अपने इस पोस्ट के साथ ही धोनी ने एक वीडियो भी शेयर किया है.

39 वर्षीय Dhoni टेस्ट क्रिकेट से पहले ही संन्यास का ऐलान कर चुके थे. हालांकि वनडे और टी-20 में भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बने हुए थे. लेकिन अब Dhoni ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. माही क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया के कप्तान भी रह चुके हैं. साथ ही धोनी के नाम कई बड़े कीर्तिमान भी दर्ज हैं.

 

 

Share this…

Leave a ReplyCancel reply