क्वींसलैंड। Ross Taylor: न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर रॉस टेलर ने तीन साल के बाद अपनी रिटायरमेंट वापस ले ली है। अब वो फिर से क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे, लेकिन इस बार वो न्यूजीलैंड से नहीं बल्कि किसी और देश के लिए डेब्यू करेंगे। इसके लिए उन्होंने न्यूजीलैंड को छोड़ दिया है। किवी टीम की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट में 40 शतक ठोकने वाले रॉस टेलर के इस फैसले से क्रिकेट फैंस चौंक गए हैं। न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान रॉस टेलर अब समोआ की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे। 41 साल के इस खिलाड़ी ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से अपने फैंस को दी।
View this post on Instagram
रॉस टेलर ने समोआ की जर्सी के साथ की फोटो पोस्ट
संन्यास वापस लेने के बाद Ross Taylor ने समोआ क्रिकेट टीम की जर्सी के साथ अपनी फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की है। इस दौरान उन्होंने लिखा, ‘ये आधिकारिक है- मुझे ये ऐलान करते हुए गर्व हो रहा है कि मैं नीली जर्सी पहनकर क्रिकेट में समोआ का प्रतिनिधित्व करूंगा। ये सिर्फ उस खेल में वापसी नहीं है, जिससे मैं प्यार करता हूं, बल्कि अपनी विरासत, कल्चर, गांवों और परिवार का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए बहुत बड़ा सम्मान है। मैं खेल को कुछ वापस देने, टीम में शामिल होने और मैदान के अंदर और बाहर अपने अनुभव साझा करने के अवसर के लिए उत्साहित हूं।’
PAK vs UAE: पाकिस्तान ने यूएई को हराया लेकिन बल्लेबाजी की खुली पोल, फखर के अलावा बाकियों का फ्लॉप शो
रॉस टेलर अक्टूबर से दिखेंगे मैदान में
पहले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप विजेता टीम के सदस्य रहे Ross Taylor अक्टूबर में ओमान में होने वाली वर्ल्ड कप एशिया-पैसिफिक क्वालिफाइंग सीरीज में समोआ टीम की ओर से हिस्सा लेंगे। समोआ ग्रुप-3 में मेजबान देश और पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ मैच खेलेगा। क्वालिफाइंग टूर्नामेंट में तीन-तीन टीमों के तीन ग्रुप होते हैं, जिनमें से प्रत्येक ग्रुप की टॉप दो टीमें सुपर सिक्स में पहुंचती हैं। ये टूर्नामेंट उन टॉप तीन टीमों का निर्धारण करेगा जो भारत और श्रीलंका में होने वाले अगले साल होने वाले टी20आई वर्ल्ड कप में अपनी जगह पक्की करेंगी। रॉस टेलर ने साल 2006 में न्यूजीलैंड के ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था और उन्होंने साल 2022 अपना आखिरी मुकाबला खेला था।
Amit Mishra ने लिया क्रिकेट से संन्यास, IPL में तीन हैट्रिक लेने वाले इकलौते गेंदबाज
साल 2022 में खेला था आखिरी इंटरनेशनल मैच
रॉस टेलर ने साल 2022 में नीदरलैंड के खिलाफ आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था। इसके बाद उन्होंने रिटायरमेंट ले ली थी। उन्होंने न्यूजीलैंड की ओर से 112 टेस्ट मैच खेले हैं। इसकी 196 पारियों में उन्होंने 44.66 की औसत से 7683 रन बनाए हैं। इसमें 19 शतक और 35 अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा Ross Taylor ने 236 वनडे मैचों में 47.55 की औसत से 8607 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 21 शतक और 51 फिफ्टी ठोकी है।