Rishabh Pant की सेहत पर बड़ा अपडेट, मुंबई किया जा रहा शिफ्ट

0
282
Rishabh Pant to be shifted to Mumbai for treatment, big update

देहरादून। Rishabh Pant की सेहत को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। सडक़ दुर्घटना में घायल होने के बाद उनका इलाज देहरादून के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। लेकिन, अब दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) ने बड़ा फैसला लिया है। डीडीसीए पंत को इलाज के लिए मुंबई ले जाएगा। वहीं, उनके लिगामेंट इंजरी का इलाज कराया जाएगा।

डीडीसीए के डायरेक्टर ने की पुष्टि

डीडीसीए के डायरेक्टर श्याम शर्मा ने कहा कि क्रिकेटर ऋषभ पंत को आगे के इलाज के लिए आज ही मुंबई स्थानांतरित किया जाएगा। पंत का 30 दिसंबर को एक कार दुर्घटना के बाद देहरादून के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। इधर, बीसीसीआई ने बताया था कि Rishabh Pant के सिर पर दो कट लगे हैं। उनके दाहिने घुटने में लिगामेंट फट गया है और उनकी दाहिनी कलाई, टखने, पैर के अंगूठे में भी चोट लगी है। साथ ही उनकी पीठ पर घर्षण की चोट लगी है। पंत की हालत फिलहाल खतरे से बाहर है, लेकिन अब BCCI और डीडीसीए ने उनका और बेहतर इलाज कराने का फैसला लिया है।

IND vs SL: भारत ने श्रीलंका को 2 रन से पीटा, मावी ने डेब्यू मैच में झटके 4 विकेट

बीसीसीआई के डॉक्टरों की टीम करेगी आगे का इलाज

बीसीसीआई के अधिकारियों ने मैक्स अस्पताल के डॉक्टरों से इसे लेकर बात की थी कि वह उनके घुटनों में हुई लिगामेंट इंजरी को लेकर कोई इलाज न करे। क्योंकि बीसीसीआई उनके इंजरी का इलाज अपने डॉक्टरों से करवाना चाह रहे थे। लिगामेंट में हुई इंजरी का सही इलाज करवाने के लिए अब उन्हें देहरादून से मुंबई शिफ्ट किया जाएगा। Rishabh Pant को घुटनों के अलावा सिर और कलाई में भी चोटें आई थी। देहरादून में मैक्स के डॉक्टरों की माने तो ऋषभ काफी तेजी से रिकवरी कर रहे हैं।

30 दिसम्बर की सुबह हुआ था भीषण हादसा

ऋषभ से मिलने के लिए अस्पताल में अब तक कई लोग आ चुके हैं। 30 दिसंबर की सुबह तकरीबन 5 बजे ये हादसा हुआ। Rishabh Pant रोड पर मौजूद पॉटहोल से बचने के चक्कर में कार पर से नियंत्रण खो बैठे और उनकी गाड़ी डिवाइडर से जा टकराई। एक्सीडेंट के तुरंत बाद ऋषभ की गाड़ी ने आग पकड़ लिया। वो तो ऋषभ खुशकिस्मत रहे कि हरियाणा रोडवेज के एक ड्राइवर और कंडक्टर ने उन्हें बचा लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here