Rishabh Pant का एक्सीडेंट, कार डिवाइडर से टकराई, अस्पताल में भर्ती

0
630
Rishabh Pant face an accident, car hit the divider, hospitalized

रुडक़ी। Rishabh Pant: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा सितारे ऋषभ पंत आज तड़के एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए है। जानकारी के अनुसार पंत की कार का दिल्ली से घर लौटते समय बड़ा हादसा हो गया। रुड़की के नारसन बॉर्डर पर हम्मदपुर झाल के समीप मोड पर उनकी कार कर एक्सीडेंट हो गया। ऋषभ को इलाज के लिए देहरादून के मैक्स अस्पताल लाया जा रहा है। वहां उनकी प्लास्टिक सर्जरी की जाएगी।

सिर-पैर में गंभीर चोट, की जाएगी प्लास्टिक सर्जरी

डॉक्टरों के मुताबिक Rishabh Pant के माथे और पैर में चोट आई है। सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक देहात स्वप्न किशोर सिंह मौके पर पहुंचे। सक्षम हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ सुशील नागर ने बताया कि फिलहाल ऋषभ पंत की हालत स्थिर बनी हुई है, उनको रुड़की से देहरादून के मैक्स अस्पताल रेफर किया गया है। वहां उनकी प्लास्टिक सर्जरी की जाएगी।

रेलिंग से जा टकराई ऋषभ पंत की कार, लगी आग

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक Rishabh Pant की कार डिवाइडर की रेलिंग से जा टकराई, जिसके बाद कार में आग लग गई। बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया गया गया। वहीं हादसे गंभीर रूप से घायल ऋषभ पंत को दिल्ली रोड स्थित सक्षम अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को अल सुबह भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत कार से सवार होकर दिल्ली से रुडक़ी की ओर आ रहे थे। बता दें कि रुडक़ी में ऋषभ पंत का घर है। जब उनकी कार नारसन कस्बे में पहुंची तो कार अनियंत्रित होकर रेलिंग और खंभों को तोड़ते हुए पलट गई।

Pele Died: अब आसमान में फुटबॉल खेलेंगे पेले-माराडोना, वायरल हुआ पेले का ट्वीट

ऋषभ दिल्ली रोड स्थित सक्षम अस्पताल में भर्ती, हालत गंभीर

इसके बाद उनकी कार में आग लग गई। तब तक ग्रामीण और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई। अग्निशमन विभाग की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। आनन-फानन क्रिकेटर Rishabh Pant को दिल्ली रोड स्थित सक्षम अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां से उन्हें देहरादून रेफर कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here