Suryakumar Yadav ने उपकप्तान बनते ही ढाया कहर, ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से मनाया जश्न

0
1682
Ranji Trophy 2022 Suryakumar Yadav hits 95 runs for mumbai against saurashtra
Advertisement

नई दिल्ली। Suryakumar Yadav इस वक्त गजब के फार्म में हैं। अब वे टी20 में टीम इंडिया के उपकप्तान बन गए हैं। बीसीसीआई ने श्रीलंका के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए जब भारतीय टीम का ऐलान किया तो हार्दिक पांड्या के कप्तान बनने की संभावना तो जताई जा रही थी, लेकिन किसी को भी इसका भान नहीं था कि सूर्य कुमार यादव की जिम्मेदारी और बढ़ जाएगी। बीसीसीआई ने उन्हें अब उपकप्तानी भी दे दी है। इसी का जश्न उन्होंने रणजी ट्राफी में मनाया और शानदार पारी खेली।

सौराष्ट्र के खिलाफ शतक से चूके लेकिन ठोंक डाले ताबड़तोड 95 रन

सूर्य कुमार यादव को बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई वन डे सीरीज के लिए नहीं चुना गया था। कहा जा रहा था कि उन्हें आराम दिया गया है, लेकिन Suryakumar Yadav जब फार्म में हैं तो काहे का आराम। सूर्यकुमार यादव ने सौराष्ट्र के खिलाफ तूफानी पारी खेली और सभी को फिर से अचरज में डाल दिया। सूर्यकुमार यादव ने 107 गेंद पर 95 रन की शानदार पारी खेली। इस दौरान एक छक्का और 14 चौके उनके बल्ले से निकले। हालांकि वे पांच रन से अपना शतक पूरा करने से चूक गए। जब Suryakumar Yadav बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरे जब टीम संकट में नजर आ रही थी और शुरुआती विकेट जल्दी गिर गए थे, लेकिन सूर्य कुमार यादव ने न केवल अपने अंदाज में बल्लेबाजी की, बल्कि टीम को भी मजबूती देने का काम किया।

Ranji Trophy: उत्तराखंड के इस गेंदबाज के आगे हिमाचल चित, 8 विकेट लेकर 49 रन पर समेटा

पृथ्वी शॉ और यशस्वी जायसवाल सस्ते में निपटे

मुंबई की ओर से इस मैच में बतौर सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और पृथ्वी शॉ मैदान पर उतरे। पहले ही ओवर में जब टीम का कुल स्कोर चार रन था, तभी चार रन के व्यक्तिगत स्कोर पर पृथ्वी शॉ आउट हो गए। इसके बाद मैदान पर उतरे Suryakumar Yadav। लेकिन दूसरे छोर पर यशस्वी जायसवाल भी उस वक्त आउट हो गए, जब टीम का कुल स्कोर छह रन ही था। जयसवाल ने दो ही रन बनाए। इसके बाद सूर्यकुमार यादव का साथ देने के लिए आए अजिंक्य रहाणे।

AUS vs SA: एलेक्स कैरी का दमदार शतक, 386 की बढ़त पर ऑस्ट्रेलिया की पारी घोषित

अजिंक्य और सूर्यकुमार ने मुंबई को संकट से उबारा

इन दोनों ने मिलकर न केवल टीम को संकट से उबारा, बल्कि मजबूत स्थिति में पहुंचने की भी कोशिश की। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 60 से भी ज्यादा रन की पार्टनरशिप हुई। अजिंक्य रहाणे 24 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन Suryakumar Yadav ने मोर्चा खोला हुआ था और सौराष्ट्र के गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर रहे थे। अब सूर्या को साथ मिला सरफराज खान का। लेकिन 95 रन बनाकर सूर्य कुमार यादव उस वक्त आउट हो गए, जब टीम का स्कोर 159 रन था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here