AUS vs SA: एलेक्स कैरी का दमदार शतक, 386 की बढ़त पर ऑस्ट्रेलिया की पारी घोषित

0
325
AUS vs SA 2nd test Alex Carey smashes century, Australia declared at 575/8

मेलबर्न। AUS vs SA दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट खोकर 575 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। ऑस्ट्रेलिया के पास अब पहली पारी में 386 रनों की बढ़त हासिल है। मैच के तीसरे दिन बीते दिन रिटायर्ड हर्ट हुए डेविड वॉनर्र और कैमरून ग्रीन भी बल्लेबाजी करने उतरे लेकिन डेविड वॉर्नर अपने 200 रनों के टोटल में कोइ इजाफा नहीं कर सके जबकि कैमरून ग्रीन 51 रन बनाकर नाबाद रहे।

मैच का तीसरा दिन पूरी तरह से एलेक्स कैरी के नाम रहा जिन्होंने अपने टेस्ट करियर का पहला टेस्ट शतक जड़ा। AUS vs SA मैच के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की पारी घोषित होने तक दो सत्रों का खेल खत्म हो चुका था और अभी भी एक सत्र का खेल बाकी है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया जल्दी विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीका पर दबाव बनाने की कोशिश करेगा। दक्षिण अफ्रीका के लिए पहली पारी में सबसे अधिक तीन विकेट एनरिक नॉर्टजे ने लिए जबकि रबाडा के खाते में दो विकेट गए।

Ranji Trophy: उत्तराखंड के इस गेंदबाज के आगे हिमाचल चित, 8 विकेट लेकर 49 रन पर समेटा

कैरी 111 रन बनाकर कैच आउट हुए

एलेक्स कैरी ने अपना शतक 133वीं गेंद पर पूरा किया। ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी का यह टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला शतक है। AUS vs SA मैच में हालांकि ऐलेक्स 111 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। एलेक्स कैरी ने इस बार 9 महीने पुरानी गलती नहीं की, जिस वजह से उन्हें उनके शतक का दीदार हो सका। गौरतलब है कि 9 महीने पहले यानी 12 मार्च 2022 को पाकिस्तान के खिलाफ रावलपिंडी में खेले टेस्ट मैच की इनिंग में एलेक्स कैरी 93 रन बनाकर आउट हुए थे। अगर वो वहां नर्वस नाइन्टीज का शिकार ना हुए होते तो पहले टेस्ट शतक के लिए उन्हें दिसंबर तक का इंतजार नहीं करना होता।

बॉक्सिंग डे मैच में शतक लगाने वाले दूसरे विकेटकीपर बने

एलेक्स कैरी ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट में अपना पहला टेस्ट शतक जड़ा है। इससे पहले उनके खाते में टेस्ट में बड़ी पारी के नाम पर बस 3 अर्धशतक ही दर्ज थे। लेकिन, मेलबर्न में AUS vs SA मैच में 7वें नंबर पर खेलते हुए इस ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर ने दमदार शतक जड़ा है। इसी के साथ वो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में दूसरे ऐसे कीपर बन गए हैं, जिन्होंने बॉक्सिंग डे टेस्ट में शतक जड़ा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here