PSL 2024: पाकिस्तान के युवा बल्लेबाज ने मैच में मचाया गदर, निकला रोहित शर्मा का फैन

0
74
PSL 2024 rohit sharma’s fan khawaja nafay played brilliant innings for his team in match against Lahore Qalanders

इस्लामाबाद। PSL 2024: क्रिकेट में रोहित शर्मा की बल्लेबाजी का लोहा तो सभी मानते है लेकिन उनसे प्रेरणा लेकर कई युवा बल्लेबाज भी कमाल कर रहे है। दरअसल, इन दिनों सितारे सिर्फ रोहित शर्मा के ही नहीं चमक रहे, बल्कि उनके फैन भी छाए हुए हैं। उनके उस फैन की चमक-दमक ध्यान तब और खींच लेती है, जब पता चलता है कि उसने जो तबाही मचाई है। इसकी पटकथा पाकिस्तान सुपर लीग में लिखी गई है। पीएसएल में तहलका मचाकर अपनी टीम को जीत दिलाने वाला रोहित का वो फैन है ख्वाजा नाफे। 22 साल के इस खिलाड़ी ने बीती शाम खेले मैच में बल्ले से रनों की ऐसी आतिशबाजी की कि मैच का फैसला सिर्फ 31 गेंदों में हो गया।

लाहौर कलंदर्स और क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बीच खेला गया मैच

PSL 2024 की पिच पर ये मैच लाहौर कलंदर्स और क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बीच खेला गया था। इस मैच में लाहौर कलंदर्स ने पहले बल्लेबाजी की। उन्होंने पहले 10 ओवर में 2 विकेट पर 67 रन बनाए। फिर अगले 10 ओवर में 5 विकेट 120 रन जोड़े। इस तरह 20 ओवर के बाद लाहौर कलंदर्स का स्कोर 7 विकेट पर 187 रन हो गया। मतलब क्वेटा ग्लैडिएटर्स को 188 रन बनाने का लक्ष्य मिला।

Manoj Tiwari: संन्यास लेते ही बिफरे मनोज तिवारी, बोले-धोनी से पूछूंगा मुझे ड्रॉप क्यों किया?, विराट-रोहित पर भी निशाना

टीम को जिताने तक डटे रहे खवाजा नाफे

क्वेटा ग्लैडिएटर्स के लक्ष्य को हासिल करने की शुरुआत अच्छी और तेज-तर्रार रही। पहले 7 ओवर के अंदर ही उसने करीब 70 रन स्कोर बोर्ड में जोड़ लिए। हालांकि, फिर अगले 2 विकेट 32 रनों के अंतराल पर गिर गए। लेकिन, इन सबके बीच ख्वाजा नाफे पिच पर पांव जमाकर खड़े रहे और वहां तब तक डटे रहे जब तक टीम जीत नहीं गई। PSL 2024 के इस मैच के बाद ख्वाजा नाफे से जब पूछा गया कि उनका फेवरेट बैट्समैन कौन है, तो उन्होंने रोहित शर्मा और बाबर आजम का नाम लिया।

KKR को लगा झटका; इंग्लिश पेसर एटकिंसन ने IPL 2024 से नाम वापिस लिया, दुष्मंथा चमीरा को मिला मौका

नाफे ने 31 गेंदों पर कर दिया मैच का फैसला

ख्वाजा नाफे ने अपनी 31 गेंदों की नाबाद और तूफानी पारी से PSL 2024 के इस मैच का पूरा नक्शा बदल दिया। उन्होंने 60 रन की पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाकर ही लौटे। 193.54 की स्ट्राइक रेट से खेली ख्वाजा नाफे की विस्फोटक पारी में 4 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। ख्वाजा नाफे की बेमिसाल बैटिंग की बदौलत क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने मैच 5 गेंद पहले यानी 19.1 ओवर में 5 विकेट खोकर ही जीत लिया। ख्वाजा नाफे को मैच विनिंग पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here