नई दिल्ली। बिग बैश लीग ( BBL 2022) के फाइनल में पर्थ स्कॉर्चर्स ने सिडनी सिक्सर्स को परास्त कर दिया है। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला मेलबर्न के मैदान पर खेला गया था, जहां पर्थ ने सिक्सर्स को 79 रन से शिकस्त दी। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पर्थ स्कॉर्चर्स ने 171/6 का स्कोर बनाया था। लॉरी इवान्स नाबाद 76 टॉप स्कोरर रहे। कप्तान एश्टन टर्नर ने भी 54 रन की पारी खेली। सिडनी की ओर से स्टीव ओ’किफ और नाथन लॉयन ने दो-दो विकेट लिए।
अगले छह महीने टी-20 क्रिकेट नहीं खेलेंगे Tamim Iqbal,जानिए वजह
92 रन पर ही सिमट गई सिडनी सिक्सर्स
172 रन का टारगेट हासिल करने उतरी सिडनी सिक्सर्स की टीम 16.2 ओवर में 92 का स्कोर ही बना सकी और मुकाबला हार गई। डेनियल ह्यूजेस (42) को छोड़ टीम का एक भी खिलाड़ी अच्छी पारी नहीं खेल सका। टीम के 8 खिलाड़ी सिंगल डिजिट के स्कोर पर आउट हुए। पर्थ की जीत में एंड्रयू टाय ने 3 और झाय रिचर्डसन ने 2 विकेट हासिल किए।
मुंबई में होगा IPL 2022 का आयोजन !!
लॉरी इवान्स ने खेली नाबाद 76 रन की पारी
टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करते हुए सिडनी सिक्सर्स ने मुकाबले की जोरदार शुरुआत की थी। पर्थ ने अपने पहले चार विकेट केवल 25 के स्कोर पर गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद 5वें विकेट के लिए इवान्स और टर्नर ने 104 रन जोड़कर टीम को पटरी पर ला खड़ा किया। लॉरी इवान्स ने 4 चौके और इतने ही छक्कों की मदद से केवल 41 गेंदों पर नाबाद 76 रन बनाए। इस पारी के लिए उनको मैन ऑफ द मैच का अवार्ड भी दिया गया। कप्तान टर्नर ने भी 35 गेंदों पर 54 रनों की बढ़िया पारी खेली।
BCCI : रणजी ट्रॉफी 2022 में दो फेज में खेले जाएंगे मैच
चौथी बार जीता BBL का खिताब
पर्थ स्कॉर्चर्स ने चौथी बार बिग बैश का खिताब अपने नाम किया। चार बार BBL जीतने वाली पर्थ पहली टीम बनी। इससे पहले टीम ने 2013-14 के सीजन में होबार्ट हरिकेन्स को 39 रन, 2014-15 के सीजन में सिडनी सिक्सर्स को 4 विकेट और 2016-17 में सिडनी सिक्सर्स को ही 9 विकेट से शिकस्त दी थी।