Home sports Celebrity Babar Azam वीडियो लीक कांड, पहली बार सामने आया पीसीबी का रिएक्शन

Babar Azam वीडियो लीक कांड, पहली बार सामने आया पीसीबी का रिएक्शन

0
PCB reacted on Babar Azam controversy latest updates

इस्लामाबाद। Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए हैं। वह इस बार अपनी बल्लेबाजी को लेकर नहीं बल्कि कुछ वीडियो और फोटो लीक के मामले में बुरी तरह से फंसे हुए हैं। सोशल मीडिया पर बाबर आजम तब ट्रेंड करने लगे जब उनकी कुछ वीडियो, फोटो और ऑडियो अचानक से किसी ने लीक कर दी। इस पर पाकिस्तानी कप्तान का अभी तक कोई भी रिएक्शन सामने नहीं आया है। इस मुद्दे को लेकर पूरी दुनिया में खबरें बन रही हैं। ऑस्ट्रेलिया के जाने-माने मीडिया हाउस फॉक्स स्पोर्ट ने भी इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, जो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को पसंद नहीं आया और इस पर उन्होंने फॉक्स स्पोर्ट जमकर लताड़ा।

ट्विटर पर ही पीसीबी ने दिया जवाब

दरअसल फॉक्स स्पोर्ट ने अपने ट्विटर पर एक ट्वीट करते हुए लिखा था कि वीडियो और वॉयस रिकॉर्डिंग वायरल होने के बाद Babar Azam पर आरोप लगाए जा रहे हैं कि वह अपनी ही टीम के एक साथी खिलाड़ी की महिला मित्र के साथ अश्लील चैटिंग कर रहे थे। फॉक्स स्पोर्ट का यह ट्वीट पीसीबी को रास नहीं आया और उन्होंने इस पर रिएक्ट करते हुए लिखा कि ‘हमारे मीडिया पार्टनर होने के नाते, आप बेबुनियादी तौर पर लगाए गए निजी आरोपों को नजरअंदाज कर सकते थे. इन आरोपों को बाबर जवाब देने लायक नहीं समझते’। फॉक्स क्रिकेट ने इस ट्वीट को हटा दिया, जिसका पीसीबी ने जवाब दिया था, हालांकि बाबर के खिलाफ आरोपों की यह खबर अभी भी उनकी वेबसाइट पर है।

हालांकि अब भी खतरे में है बाबर की कप्तानी

बाबर आजम को साल 2020 में पाकिस्तान का कप्तान बनाया गया था। पाकिस्तान का कप्तान बनने के बाद से बाबर ने टीम में कई बदलाव कर डाले। Babar Azam की कप्तानी में पाकिस्तान की टीम ने साल 2021 और 2022 टी20 वर्ल्ड कप गंवा दिया। हाल ही में हुए घरेलू सीरीज के दौरान इंग्लैंड और फिर न्यूजीलैंड की टीम ने पाकिस्तान को जमकर धोया। इसके बाद से ही बाबर को कप्तानी से हटाने की बात की जाने लगी। अब इस वीडियो और फोटो लीक ने बाबर की मुश्किलों को और भी ज्यादा बढ़ा दिया है। इस घटना के बाद एक बार फिर से बाबर की कप्तानी खतरे में है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version