नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) वर्ष 2024-2031 के दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के पांच प्रमुख टूर्नामेंटों की मेजबानी के लिए दावा पेश करेगा, जिसमें चैंपियंस ट्रॉफी और टी 20 वर्ल्ड कप का एक सत्र भी शामिल है। एक आधिकारिक सूत्र के अनुसार, PCB आईसीसी आयोजनों के लिए अपनी निविदा (बोली) तैयार करने की प्रक्रिया में है, जिन्हें जल्द ही जमा किया जाना है।
French Open 2021: जो सिलिसबरी-डिजायर की जोड़ी ने जीता मिक्स डबल्स खिताब
ICC ने की एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट की मांग
PCB के सूत्र ने बताया, ”ICC ने अपने सदस्य देशों से ‘एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट की मांग की है। एक बार बोर्ड अपनी निविदा जमा कर दें, तो ICC की एक स्वतंत्र समिति इस साल दिसंबर में उसका आकलन करेगी और अगले इस पर अंतिम फैसला लेगी।” सूत्र ने कहा कि पाकिस्तान पहले ही कुछ ICC आयोजनों की संयुक्त रूप से मेजबानी करने के लिए अमीरात क्रिकेट बोर्ड के साथ बातचीत कर चुका है।
IND vs SL: सीरीज के लिए 28 जून को रवाना होगी टीम इंडिया, 3 दिन रहेगी क्वारैंटाइन
इसलिए शीर्ष टीमों ने पाक का दौरा करने से कर दिया था इनकार
करीब 10 साल के बाद 2019 में इंटरनेशनल क्रिकेट की पाकिस्तान में वापसी हुई है। इससे पहले मार्च 2009 में श्रीलंकाई टीम पर आतंकवादियों के हमले के बाद शीर्ष टीमों ने सुरक्षा चिंताओं के कारण देश का दौरा करने से इनकार कर दिया था। सुरक्षा कारणों की वजह से पाकिस्तान को 2009 के चैम्पियंस ट्राफी और 2011 के वर्ल्ड कप की मेजबानी से हाथ धोना पड़ा था।
Euro Cup 2020 शुरू, इटली ने तुर्की को 3-0 से दी मात
अब टीमें पाकिस्तान का दौरा करने को तैयार
सूत्र ने कहा, “अब स्थिति अलग है और टीमें पाकिस्तान का दौरा करने को तैयार हैं और हमने देश में टेस्ट मैचों को फिर से शुरू किया है। न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज इस साल दौरे के लिए तैयार हैं, इसलिए चीजें अब बेहतर स्थिति में हैं।” पाकिस्तान ने आखिरी बार 1996 में ICC प्रतियोगिता की मेजबानी की थी। भारत, श्रीलंका और पाकिस्तान ने तब संयुक्त रूप से वर्ल्ड कप की मेजबानी की थी।