PCB चेयरमैन का भड़काऊ बयान, कहा- क्रिकेट के लिए भारत से भीख नहीं मांगेंगे

389
PCB chairman's provocative statement, said- will not beg from India for cricket, latest cricket news
Advertisement

नई दिल्ली। PCB : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन मोहसिन रजा नकवी ने कहा है कि भविष्य में होने वाले भारत-पाकिस्तान मुकाबलों (India vs Pakistan) के लिए उनकी ओर से कोई गिड़गिड़ाहट नहीं होगी। एशिया कप से पहले ही उनका यह भड़काऊ बयान दोनों देशों के बीच क्रिकेट विवाद को और बढ़ाता हुआ नजर आ रहा है।

गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान का एशिया कप मैच (IND vs PAK Asia Cup 2025) 14 सितंबर को खेला जाना है। भारत में इस मैच को लेकर पहले से ही विरोध के स्वर उठ रहे हैं, वहीं PCB चेयरमैन नकवी के इस भड़काऊ बयान ने माहौल और गर्मा दिया है।

PCB के नए चीफ मोहसीन नकवी के नाम से ही बवाल, ट्रेंड हुआ RIP Pakistan Cricket

ODI World Cup 2027 : साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने तय किए वेन्यू, 18 शहरों में होंगे 54 मुकाबले

न्यूट्रल वेन्यू पर खेले जाएंगे मुकाबले

इस साल की शुरुआत में दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड के बीच सहमति बनी थी कि भारत-पाकिस्तान के मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेले जाएंगे। यही कारण है कि एशिया कप का मेजबान पाकिस्तान होने के बावजूद भारत और पाकिस्तान का मुकाबला दुबई में आयोजित किया जाएगा।

भारत सरकार की नई नीति

हाल ही में भारत सरकार ने पाकिस्तान के साथ खेल आयोजनों को लेकर नई नीति बनाई है। इस नीति के अनुसार भारत, पाकिस्तान के साथ किसी भी तरह की द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलेगा। यह सिलसिला पिछले 13 सालों से जारी है। हालांकि, बहुपक्षीय टूर्नामेंट्स में टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ खेलना जारी रखेगी।

Shubman Gill नहीं खेलेंगे दलीप ट्रॉफी, फिजियो ने BCCI को भेजी ब्लड रिपोर्ट; दी राय

“पाकिस्तान अब नहीं झुकेगा” – मोहसिन नकवी

भारत सरकार की नई नीति पर प्रतिक्रिया देते हुए PCB चेयरमैन मोहसिन नकवी ने लाहौर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा –”हमारा रुख बिल्कुल साफ है। भारत के साथ जब भी बातचीत होगी, वह बराबरी के स्तर पर होगी। किसी भी मांग को मनवाने के लिए अब पाकिस्तान भीख नहीं मांगेगा। वो दौर अब खत्म हो चुका है, अब जो भी होगा, वह बराबरी की शर्तों पर ही होगा।”

Share this…