PCB : पाकिस्तानी क्रिकेटर्स की बल्ले-बल्ले, 250 फीसदी तक बढ़ा वेतन 

0
394
Advertisement

नई दिल्ली। इस समय आर्थिक तंगी से जूझ रहे पाकिस्तान में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने खिलाड़ियों के वेतन में 250 फीसदी तक बढ़ोतरी कर दी है। वेतन में इजाफे का सबसे बड़ा फायदा ग्रुप डी के प्लेयर्स को होगा। इनका मासिक वेतन 40 हजार पाकिस्तानी रुपए यानी करीब 17 हजार भारतीय रुपए था। अब इनकी सैलरी में एक लाख का इजाफा कर दिया गया है यानी अब इन खिलाड़ियों को एक लाख 40 हजार पाकिस्तानी रुपए मिलेंगे।

BCCI : जानिए, Virat Kohli टीम इंडिया के कप्तान कब तक बने रहेंगे

हर खिलाड़ी के वेतन में एक लाख रुपए बढ़ाए

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के नए चीफ रमीज राजा ने बताया कि घरेलू खिलाड़ियों की सैलरी में 1 लाख रुपए की बढ़ोतरी तुरंत लागू कर दी गई है। इसका फायदा 192 घरेलू क्रिकेटरों को मिलना शुरू हो गया है। इसके साथ ही अब फर्स्ट क्लास और ग्रेड प्रतियोगिताओं के क्रिकेटर भी हर महीने 1.4 लाख रुपए से 2.5 लाख रुपए के बीच कमाई कर पाएंगे। इसी तरह ग्रेड ए के खिलाड़ियों को 13.75 लाख की जगह 14.75 लाख, ग्रेड बी के खिलाड़ियों को 9.37 लाख की जगह 10.37 लाख और ग्रेड सी के खिलाड़ियों को 6.87 लाख की जगह 7.87 लाख पाकिस्तानी रुपए मिलेंगे।

जर्मनी फुटबॉलर Dennis Erdmann पर लगाया प्रतिबंध

टीम में जगह की चिंता नहीं करे, जमकर खेलें- PCB

PCB चीफ ने कहा कि वह चाहते हैं कि राष्ट्रीय क्रिकेटर बेपरवाह होकर क्रिकेट खेलें। हमें समस्याओं का सामना करने और मैच गंवाने के लिए भी तैयार रहना चाहिए। खिलाड़ियों को टीम में अपने स्थान को लेकर चिंता नहीं करनी चाहिए और निडर होकर खेलना चाहिए।

La Liga: करीम बेंजेमा की हैट्रिक से रीयल मैड्रिड ने सेल्टा विगो को दी शिकस्त 

टी-20 विश्वकप में बदलेगा समीकरण 

PCB चीफ रमीज राजा ने भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 विश्व कप में दुबई में 24 अक्टूबर को होने वाले मैच के बारे में कहा कि मैं टीम के खिलाड़ियों से मिला था, मैंने उनसे कहा कि वह इस बार समीकरण को बदलें। भारत के साथ मैच को लेकर टीम को सौ फीसदी तैयार रहना चाहिए और इसमें उसे अच्छा प्रदर्शन करना चाहिए। रमीज राजा ने कहा कि भारत के साथ द्विपक्षीय सीरीज वर्तमान परिस्थितियों में संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि राजनीति का खेल पर बुरा प्रभाव पड़ा है। हम इस मामले में कोई जल्दबाजी नहीं करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here