PBKS vs RR LIVE: पंजाब ने 20 ओवर्स में ठोके 221 रन
मुंबई। PBKS vs RR LIVE: कप्तान के एल राहुल, दीपक हुड्डा और क्रिस गेल की धुंआधार पारियों के दम पर पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2021 के अपने पहले मुकाबले में राजस्थान राॅयल्स के सामने 222 रनों का लक्ष्य खड़ा किया है। राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टाॅस जीतकर पंजाब को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। लेकिन सैमसन का यह फैसला सही साबित नहीं हुआ। पंजाब की टीम के खिलाड़ियों ने अपनी पारी में 13 छक्के लगाए। यही कारण रहा कि पंजाब निर्धारित 20 ओवर्स में 221 रन बना सका।
𝟐KL Rahul ♥️😍
Saddi run-machine 😍#SaddaPunjab #IPL2021 #PunjabKings #CaptainPunjab #RRvPBKS @klrahul11 pic.twitter.com/HeARZgoSBJ
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) April 12, 2021
केएल राहुल ने 50 गेंदों पर 91 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 5 छक्के लगाए। जबकि क्रिस गेल ने 28 गेंदों पर 40 रन ठोके। दीपक हूडा ने ताबड़तोड़ पारी खेली। वे 28 बॉल पर 64 रन बनाकर आउट हुए। 2015 में IPL डेब्यू करने वाले हूडा का यह 7वां सीजन है। वह अब तक IPL में 3 अर्धशतक लगा चुके हैं। हूडा ने राहुल के साथ तीसरे विकेट के लिए 47 बॉल पर 105 रन की पार्टनरशिप की। हूडा को क्रिस मॉरिस ने रियान पराग के हाथों कैच कराया।
लोकेश राहुल ने IPL में अपनी 22वीं फिफ्टी लगाई। सबसे ज्यादा अर्धशतक के मामले में उन्होंने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन वॉटसन को पीछे छोड़ दिया है। वॉटसन ने 145 मैच में 21 फिफ्टी के साथ 3874 रन बनाए। उन्होंने पिछले सीजन के बाद ही IPL से संन्यास ले लिया था।
Cometh to the Wankhede, cometh alive does #CaptainPunjab 😍#SaddaPunjab #PunjabKings #IPL2021 #RRvPBKS pic.twitter.com/bmtmXLq8GW
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) April 12, 2021
PBKS vs RR LIVE: रियान पराग ने गेल को पवेलियन भेजा
क्रिस गेल 28 गेंदों पर 40 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें रियान पराग ने बेन स्टोक्स के हाथों कैच कराया। गेल ने राहुल के साथ दूसरे विकेट के लिए 45 गेंदों पर 67 रन की पार्टनरशिप की। इससे पहले पंजाब टीम को 22 रन पर पहला झटका लगा। ओपनर मयंक अग्रवाल 9 बॉल पर 14 रन बनाकर आउट हुए। IPL में डेब्यू कर रहे तेज गेंदबाज चेतन सकारिया ने विकेटकीपर सैमसन के हाथों कैच आउट कराया।
IPL 2021: आत्मविश्वास से भरी KKR का मुकाबला MI से कल
स्टोक्स ने राहुल और तेवतिया ने गेल का कैच छोड़ा
पंजाब की पारी के 7वें ओवर में लेग स्पिनर श्रेयस गोपाल गेंदबाजी कर रहे थे। ओवर की तीसरी बॉल पर राहुल ने लंबा शॉट खेला। बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे स्टोक्स ने उनका कैच छोड़ दिया। गेंद स्टोक्स के हाथ से छूटकर बाउंड्री के पार चली गई। इस वक्त राहुल 15 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे। इसके बाद 9वें ओवर में राहुल तेवतिया ने अपनी ही गेंद पर गेल का कैच छोड़ दिया। इस वक्त गेल 33 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे।
#CaptainPunjab 🤝🏻 #UniverseBoss
A 5️⃣0️⃣-run stand comes up for the duo! 🤩#SaddaPunjab #PunjabKings #PL2021 #RRvPBKS pic.twitter.com/hrYzz9HXVJ
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) April 12, 2021
PBKS vs RR: राजस्थान ने जीते पिछले 2 मैच
राजस्थान ने पिछले सीजन में दोनों मैचों में पंजाब को हराया था। दोनों के बीच अब तक कुल 21 मैच हुए हैं। RR ने 21 में से 12 मैच जीते हैं। जबकि, पंजाब को सिर्फ 9 मैच में जीत मिली। पिछले सीजन में पंजाब की टीम छठे और राजस्थान 8वें स्थान पर रही थी।
IPL2021: आज खेलने उतरेगा सबसे महंगा खिलाडी
दोनों टीम में शामिल 4-4 विदेशी प्लेयर्स
बतौर कप्तान सैमसन का यह पहला IPL मैच है। राजस्थान की टीम में 4 विदेशी प्लेयर्स जोस बटलर, क्रिस मॉरिस, मुस्तफिजुर रहमान और बेन स्टोक्स हैं। जबकि, पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल ने क्रिस गेल, राइली मेरिडिथ, जे रिचर्ड्सन और निकोलस पूरन को टीम में शामिल किया है।
The first XI that will don the red and gold! 😍
Tuhadde 💭❓#SaddaPunjab #IPL2021 #PunjabKings #RRvPBKS pic.twitter.com/uzyuVYysaG
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) April 12, 2021
PBKS vs RR: आमने-सामने
इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच 21 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिनमें से 12 बार बाजी राजस्थान की टीम ने मारी है, जबकि 9 बार सफलता पंजाब की टीम को मिली है। पिछले पांच मैचों की बात करें तो तीन मुकाबले राजस्थान की टीम ने जीते हैं, जबकि दो मैचों में 2 पंजाब किंग्स को जीत मिली है। वहीं, वानखेड़े स्टेडियम की बात करें तो यहां राजस्थान रॉयल्स की जीत प्रतिशत 50 फीसदी है, जबकि पंजाब की टीम 45.45 फीसदी मैच यहां जीतने में सफल हुई है।
Hundred League में भारत का ये विकेटकीपर करेगा कमेंट्री
पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन
केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, शाहरुख खान, झाय रिचर्डसन, मुरुगन अश्विन, मोहम्मद शमी, रिले मेरेडिथ और अर्शदीप सिंह।
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन
मनन वोहरा, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), संजू सैमसन (कप्तान), रियान पराग, शिवम दुबे, राहुल तेवतिया, क्रिस मॉरिस, श्रेयस गोपाल, चेतन सकारिया और मुस्तफिजुर रहमान।