T20 World Cup 2022: पाकिस्तान-अफगानिस्तान ने भी किया टीम का ऐलान

0
452
Pakistan and Afghanistan also announced final squad for T20 World Cup 2022
Advertisement

नई दिल्ली। T20 World Cup 2022: अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले ICC T20 World Cup 2022 के लिए पाकिस्तान और अफगानिस्तान की टीमों का भी ऐलान कर दिया गया है। पाकिस्तान ने एशिया कप 2022 में शानदार प्रदर्शन का खिलाड़ियों को ईनाम दिया है और उसी टीम के अधिकांश खिलाड़ियों का टी20 वर्ल्ड कप के लिए भी चयन किया गया है। वहीं अफगानिस्तान ने Asia Cup 2022 खेलने वाले करीब आधा दर्जन खिलाड़ियों की टीम से छुट्टी कर दी है।

भारत ने इसी हफ्ते अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की थी। जिसके बाद से ही पाकिस्तानी टीम के ऐलान का भी इंतजार किया जा रहा था। एशिया कप में खेलने वाली के ही खिलाड़ियों को T20 World Cup 2022 में रखा गया है। तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी की वापसी हुई है जबकि कोहनी की चोट की वजह से फखर जमां को स्टैंड बाई के तौर पर रखा गया है।

शादाब उपकप्तान, अफरीदी की वापसी

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने गुरुवार शाम आइसीसी T20 World Cup 2022 के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की। टीम की कमान बाबर आजम के हाथों में है जबकि शादाब खान को उपकप्तान बनाया गया है। एशिया कप से पहले चोटिल हुए तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को टीम में फिर जगह दी गई है। इसके अलावा मोहम्मद वसीम जूनियर भी टीम में हैं। हालांकि एशिया कप के दौरान चोटिल हुए अनुभवी बल्लेबाज फखर जमां को रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर रखा गया है।

Virat Kohli टी20 वर्ल्ड कप के बाद ले सकते हैं संन्यास, इस दिग्गज का दावा

भारत-पाकिस्तान एक ग्रुप में, 23 अक्टूबर को होगा महामुकाबला

पाकिस्तान को भारत, बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका और दो क्वालीफायर खेलने वाली टीम के साथ रखा गया है। 23 अक्टूबर को पाकिस्तान की टीम टूर्नामेंट में पहला मैच चिर प्रतिद्वंदी भारत के साथ खेलेगी। टीम को एशिया कप के फाइनल और इससे पहले मिली श्रीलंका के खिलाफ हार ने धक्का पहुंचाया है।

Sanju Samson को आखिर क्यों नहीं मिल रहा है टीम इंडिया में मौका ?

अफगानिस्तान की कमान नबी को, आधा दर्जन खिलाड़ियों की छुट्टी

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी T20 World Cup 2022 के लिए अपने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम की कमान एक बार फिर मोहम्मन नबी को सौंपी गई है। वहीं नजीबुल्लाह जदरान को उप-कप्तान बनाया गया है। वहीं एशिया कप 2022 की टीम का हिस्सा रहे समीउल्लाह शिनवारी, हशमतुल्ला शाहिदी, अफसार जजई, करीम जनत और नूर अहमद की टीम से छुट्टी हो गई है।

टी20 विश्व कप के लिए पाकिस्तान की टीम

बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, हैदर अली, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, हारिस रउफ, शाहीन अफरीदा, आसिफ अली, शान महमूद, उस्मान कादिर।

T20 World Cup 2022: वेस्टइंडीज-बांग्लादेश टीम का ऐलान, ये दिग्गज टीम से बाहर

टी20 वर्ल्ड कप के लिए अफगानिस्तान की टीम 

मोहम्मद नबी (कप्तान), नजीबुल्लाह ज़दरान (उप-कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), अजमतुल्लाह ओमरजई, दारविश रसूली, फरीद अहमद मलिक, फजल हक फारूकी, हजरतुल्लाह जजई, इब्राहिम जदरान, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक, काइस अहमद, राशिद खान, सलीम सफी, उस्मान घनी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here