नई दिल्ली। पाकिस्तान और वेस्टइंडीज (Pak vs WI) के बीच चल रही दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच के दूसरे दिन वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रेथवेट (kraigg brathwaite) शतक से चूक गए। वह 97 रन बनाकर रन आउट हो गए। इसके साथ ही वह टेस्ट क्रिकेट में 90 से ऊपर का स्कोर करके शतक से पहले रन आउट होने वाले पहले कप्तान बन गए। इसके अलावा पिछले 20 सालों में पहली बार ऐसा हुआ कि 90 से ज्यादा का स्कोर करके शतक से पहले कोई वेस्टइंडीज का बल्लेबाज रन आउट हुआ है। साल 2001 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ रामनरेश सरवन रन आउट हुए थे।
Premier League: मैनचेस्टर युनाइटेड, लिवरपूल करेंगी अपने अभियान की शुरुआत
ब्रेथवेट और होल्डर ने संभाली पारी
Pak vs WI के बीच चल रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज टीम ने 8 विकेट गंवाकर 251 रन बना लिए थे। टीम के पास 37 रनों की बढ़त है। जोसुआ डी सिल्वा और जोमेल वारिकन क्रीज पर मौजूद हैं। एक समय कैरेबियाई टीम 100 रन पर 5 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी। इसके बाद कप्तान ब्रेथवेट ने होल्डर के साथ 96 रनों की साझेदारी की। होल्डर ने 58 रन बनाए। इसके अलावा रस्टन चेज ने 22, जर्मेन ब्लैकवुड ने 22 और केमार रोच ने 13 रन बनाए। वेस्टइंडीज के तीन बल्लेबाज डक पर आउट हुए। कीरेन पोवेल, नक्रमाह बोनेर और काइल मेयर्स 0 पर आउट हुए।
Sonam Malik ने मांगी माफी, कहा-आगे से नहीं होगी गलती
वेस्टइंडीज टीम की शुरुआत रही खराब
Pak vs WI के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद अब्बास ने 3 शाहिन अफरीदी ने 2, फहीम अशरफ और हसन अली ने 1-1 विकेट लिए। इससे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन पाकिस्तान की टीम 217 रनों पर पूरी टीम आउट हो गई थी। वहीं वेस्टइंडीज की भी खराब शुरुआत रही थी। पहले दिन खेल समाप्त होने तक मेजबान टीम 2 रन पर दो विकेट गंवा चुकी थी।
T20 World Cup के लिए ICC ने जारी की नई गाइडलाइन
पाकिस्तान ने पहली पारी में बनाए 217 रन
Pak vs WI के इस मैच में वेस्टइंडीज ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था और पाकिस्तान को पहली पारी में 217 रनों पर समेट दिया था। फवाद आलम ने सबसे ज्यादा 56रनों की पारी खेली। इसके अलावा फहीम अशरफ ने 44 रन बनाए। बाबर आजम ने 30 रनो बनाए। वेस्टइंडीज की ओर से जायडन सिल्स और जेसन होल्डर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।