कराची। Pakistan और नयूजीलैंड केे बीच चल रही वन-डे सीरीज के तीसरे मैच में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 26 रन से हराकर सीरीज पर 3-0 से अपना कब्जा जमा लिया है। पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 287 रन बनाए थे। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 49.1 ओवर में 261 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। कराची के नेश्नल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले मेें पाकिस्तान की टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। टीम के लिए इमाम-उल-हक ने सर्वाधिक 90 रन तथा न्युजीलैंड के लिए टॉम ब्लंडेल ने 65 रन और कोल मैककोन्ची ने 64 रन की पारी खेली। पाकिस्तान दौरे पर गई न्यूजीलैंड की टीम ने पहले 5 मैचों की टी-20 सीरीज में 2-2 से बराबरी की थी। लेकिन, वन-डे में वह शुरुआत के तीनों ही मैच हार गई। पहले मैच में Pakistan की टीम ने न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हराया था। वहीं, दूसरे मैच में दोबारा 7 विकेट से मात दी।
IPL 2023: MI और CSK के लिए कांटों भरी प्लेऑफ की राह, ये समीकरण करेंगे काम
इमाम और बाबर ने खेली शानदार पारी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी Pakistan ने अपना पहला विकेट सिर्फ 37 रन पर फखर जमान के रूप में गवां दिया था। इसके बाद कप्तान बाबर आजम और ओपनर इमाम-उल-हक ने 121 गेंदों में 108 रन की साझेदारी की। बाबर ने 62 गेंदों में 54 रन तथा इमाम ने 107 गेेंदों में 90 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। टीम के मिडिल ऑर्डर में मोहम्मद रिजवान ने 32 रन तथा अघाह सलमान ने 31 रन बनाए। न्यूजीलैंड के लिए मैट हेनरी ने 10 ओवर में 54 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट लिए। वहीं, एडम मिलने ने 2 विकेट तथा कोल मैककोन्ची ने 1 सफलता प्राप्त की।
IPL 2023: मोहाली में चमके Surya, लेकिन रह गया इस बात का मलाल
टॉम और मैककोन्ची का संघर्ष
288 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरे न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने टीम को अच्छी शुरुआत दी थी। ओपनर विल यंग और टॉम ब्लंडेल ने पहले विकेट के लिए 93 गेंदों में 83 रन की बढ़िया साझेदारी की। विल 41 गेंदों में 33 रन बनाकर कैच आउट हो गए। टॉम ने सूझ-बूझ से शॉर्ट खेलते हुए 78 गेंदों में 65 रन बनाए। उनके रन आउट होने के बाद। टीम पर आए भारी दबाव आ गया। जिसके चलते मिडिल ऑर्डर में लगातार विकेट जाने लगे।
चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कप्तान टॉम लाथम ने सावधानी से बल्लेबाजी की। उन्होंने 60 गेंदों में 45 रन बनाकर टीम के दबाव को थोड़ा कम कर दिया। वहीं, 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कोल मैककोन्ची ने 45 गेंदों में 64 रन की शानदार पारी खेली। लेकिन, उनकी ये पारी अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम साबित हो गई। Pakistan की ओर से शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और मोहम्मद वसीम ने 2-2 विकेट लिए।











































































