PAK vs NZ टेस्ट आज से, 53 साल बाद पाक को घर में हराने उतरेगा न्यूजीलैंड

0
240
PAK vs NZ 1st Test from today, New Zealand will try to defeat Pakistan at home after 53 years
Advertisement

इस्लामाबाद। PAK vs NZ बॉक्सिंग डे टेस्ट आज से शुरू होगा। न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान को उसके घर में 53 साल बाद टेस्ट सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी। न्यूजीलैंड ने 1969 में पाकिस्तान को तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से हराया था। पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड के खिलाफ मिली पिछली सीरीज की शर्मनाक हार को भूलाकर नई शुरुआत करना चाहेगी। इंग्लैंड ने पाकिस्तान को उसके घर में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से शिकस्त देकर उसका सूपड़ा साफ किया था। इसके बाद बाबर आजम की कप्तानी पर खतरा बन गया था, लेकिन वह ही न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम की अगुआई करेंगे।

पाक क्रिकेट की उथल-पुथल का पड़ेगा प्रदर्शन पर असर!

बाबर इस PAK vs NZ सीरीज पर ध्यान लगना चाहते हैं और मैदान से बाहर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में चल रहे उथल-पुथल पर कोई ध्यान नहीं देना चाहते। बाबर ने कहा- पिछले कुछ दिनों में बोर्ड में काफी चीजें बदली हैं, लेकिन हमारा काम क्रिकेट खेलना है। हमारा पूरा ध्यान इस पर है कि कैसे यह मैच अपने नाम कर कर सकते हैं। मैं दबाव नहीं लेता। अगर आप दबाव लेते हैं तो इससे आपका प्रदर्शन खराब होने लगता है।

अंतिम क्षणों में नए सलेक्टर आफरीदी ने किए बदलाव

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शाहीद अफरीदी इस सीरीज के लिए ऑफ स्पिनर साजिद खान को शामिल किया है जो श्रीलंका और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से बाहर थे। PAK vs NZ मैच के लिए अबरार अहमद पहले से ही टीम में मौजूद हैं जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों में 17 विकेट चटकाए थे।

Team India: केएल राहुल की होगी छुट्टी! श्रीलंका के खिलाफ हार्दिक को कमान संभव

कीवी टीम भी नए कप्तान के साथ मैदान पर उतरेगी

वहीं, न्यूजीलैंड की टीम अपने नए कप्तान टिम साउथी की अगुआई में खेलेगी। केन विलियमसन के हाल ही में कप्तानी छोडऩे के बाद साउथी को टीम की कमान सौंपी गई थी। PAK vs NZ मैच में स्पिन ट्रैक को देखते हुए न्यूजीलैंड ने चार साल के बाद लेग स्पिनर ईश सोढ़ी को टीम में शामिल किया है और एजाज पटेल को भी जगह दी है। टिम साउदी ने कहा- इंग्लैंड ने यहां शानदार क्रिकेट खेला था। हम भी शानदार प्रदर्शन करके जीत हासिल करने की कोशिश करेंगे।

IND vs BAN: अश्विन-अय्यर ने छीनी बांग्लादेश से जीत, भारत ने 2-0 से जीती सीरीज

यह होता है बॉक्सिंग डे टेस्ट

क्रिसमस के बाद का दिन बॉक्सिंग-डे कहा जाता है जो ग्रेट ब्रिटेन सहित ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, कनाडा जैसे तमाम राष्ट्रमंडल देशों में मनाया जाता है। इस दिन से शुरू होने वाले टेस्ट मैचों को बॉक्सिंग डे टेस्ट कहा जाता है। इस बार बॉक्सिंग डे से दो मैच शुरू हो रहे हैं। PAK vs NZ के अलावा ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच खेला जा रहा है। दरअसल, चर्च में रखे बॉक्सेस को क्रिसमस के अगले दिन खोला जाता है इसलिए इस दिन को बॉक्सिंग डे कहा जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here