Pak vs Eng टी-20 सीरीज कल से, मेनचेस्टर में होंगे मैच

1137

टेस्ट सीरीज में हार का बदला चुकाने उतरेगा पाकिस्तान

नई दिल्ली। पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ऐतिहासिक जीत के बाद अब इंग्लैंड टी-20 सीरीज में जीत दर्ज करने की कोशिश में है। शुक्रवार से शुरू हो रही Pak vs Eng टी-20 सीरीज के सभी मैच मैनचेस्टर में खेले जाएंगे। दूसरा मैच 30 अगस्त एवं तीसरा 1 सितंबर को खेला जाएगा।

दोनों देशों के बीच हुए आखिरी टी-20 मैच में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को मात दी थी। लिहाजा अब देखना रोचक होगा कि इस Pak vs Eng टी-20 सीरीज में पाकिस्तान बदला ले पाता है या नहीं। करीब 15 महीनों के बाद दोनों देश आपस में टी-20 मुकाबला खेलेंगे।

पाकिस्तान की कोशिश होगी कि वह टेस्ट सीरीज की हार से टी-20 सीरीज में उबर सके। अगर पाकिस्तान यह सीरीज जीतता है तो वह 4 साल बाद इंग्लैंड को घरेलू मैदान में टी-20 सीरीज हराएगा।

Pak vs Eng टी-20: महीनों बाद आमने-सामने खेलेंगी दोनों टीमें

कोरोनावायरस के कहर के कारण लंबे अरसे तक क्रिकेट गतिविधियां बंद रहीं। यही कारण है कि इंग्लैंड और पाकिस्तान दोनों ही टीमों ने लंबे अरसे से टी-20 मैच नहीं खेला है। पाकिस्तान ने करीब 7 महीने और इंग्लैंड ने 6 महीने पहले अपना आखिरी टी-20 मैच खेला था। दोनों ही देशों ने आखिरी टी-20 सीरीज में जीत भी दर्ज की थी। पाकिस्तान ने बांग्लादेश और इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को हराया था। ऐसे में देखना रोचक होगा कि अब लंबे समय बाद Pak vs Eng टी-20 सीरीज में आमने-सामने हो रहीं इन दोनों टीमों में से कौन जीत दर्ज करता है।

इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

पाकिस्तान और इंग्लैंड दोनों ही टीमों में कुछ स्पेशलिस्ट टी-20 बल्लेबाज हैं। लिहाजा दोनों में से किसी भी टीम को कम नहीं आंका जा सकता। पाकिस्तान की तरफ से बाबर आजम और इंग्लैंड के इयोन मोर्गन किसी भी समय मैच का रूख पलट सकते हैं। आजम तो दुनिया के नंबर-1 टी-20 बल्लेबाज हैं। जबकि मोर्गन की कप्तानी में इंग्लैंड ने हाल ही में आयरलैंड को टी-20 सीरीज में हराया है।

Pak vs Eng टी-20: आमने-सामने

दोनों देशों के बीच अब तक 15 टी-20 हुए हैं। इसमें पाकिस्तान ने 4, तो इंग्लैंड ने 10 जीते हैं, जबकि एक मैच टाई रहा है। वहीं, इंग्लैंड में भी पाकिस्तान का रिकॉर्ड अच्छा नहीं है। पाकिस्तान ने यहां 6 टी-20 खेले हैं। इसमें से उसे 2 में ही जीत मिली है, जबकि 4 में शिकस्त झेलनी पड़ी है।

ओवरऑल रिकॉर्ड

टी-20 फॉर्मेट में पाकिस्तान ने अभी तक 152 मैच खेले हैं। जिनमें से 92 में जीत दर्ज की है। इसी तरह इंग्लैंड ने 117 मुकाबलों में 58 में जीत दर्ज की है और 53 में हार का सामना करना पड़ा है। इस लिहाज से पाकिस्तान का पलड़ा इस सीरीज में भारी माना जा सकता है।

क्या कहता है पिच का मिजाज

Pak vs Eng टी-20 सीरीज के तीनों मुकाबले मैनचेस्टर के मदान पर होंगे। इस मैदन पर अभी तक 8 टी-20 मैच हो चुके हैं। जिनमें से 4 में बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है। जबकि सिर्फ एक बार ही पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीत सकी है। हालांकि यहां का पिच बल्लेबाजों के लिए बेहतर माना जाता है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि तीनों ही मैच हाई स्कोरिंग होंगे। इस मैदान पर हुए आखिरी टी-20 मैच में भारत ने इंग्लैंड को हराया था।

Pak vs Eng टी-20 सीरीज के लिए टीम

इंग्लैंड- इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, टॉम बेंटन, सैम बिलिंग्स, टॉम करन, जो डेनली, लुइस ग्रेगोरी, क्रिस जॉर्डन, साकिब महमूद, डेविड मलान, आदिल राशिद, जेसन रॉय और डेविड विली।

पाकिस्तान- बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, हैदर अली, हेरिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, खुशदिल शाह, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद आमिर, नसीम शाह, सरफराज अहमद, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, शोएब मलिक और वहाब रियाज।

Share this…

Leave a Reply