PAK vs ENG: इतिहास बनाने से महज 55 रन दूर इंग्लैंड, पाक का होगा सूपड़ा साफ

0
186
PAK vs ENG live England just 55 runs away from making history, will clean sweep Pakistan

इस्लामाबाद। PAK vs ENG तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है। तीसरे दिन रेहान अहमद की फिरकी की बदौलत इंग्लैंड की टीम ने न सिर्फ मैच में वापसी की बल्कि जीत के करीब भी पहुंच गई। इंग्लैंड की टीम ने पाकिस्तान के 167 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए तीसरे दिन की समाप्ति पर दो विकेट खोकर 112 रन बना लिए हैं। स्टंप्स के समय बेन डकेट (50) के साथ कप्तान बेन स्टोक्स (10) क्रीज पर मौजूद थे। जैक क्राउली 41 जबकि रेहान अहमद 10 रन बनाकर आउट हुये। दोनों विकेट अबरार अहमद को मिले। इंग्लैंड को अब कराची टेस्ट जीतने के लिए सिर्फ 55 रन की दरकार है जबकि पाकिस्तान को टेस्ट बचाने के लिए 8 विकेट चटकाने होंगे।

पाकिस्तान ने 52 रन के अंदर गंवाए 7 विकेट

घरेलू सरजमीं पर पहली बार 0-3 की हार के करीब पहुंचे पाकिस्तान ने तीसरे दिन अपने आखिरी सात विकेट 52 रन के अंदर गंवा दिए। रेहान अहमद ने इस दौरान अपनी गुगली और लेग स्पिन से बल्लेबाजों को खूब नचाया। PAK vs ENG मैच में रेहान अहमद ने अर्धशतक जमाने वाले बाबर आजम (54) और सउद शकील (53) के विकेट भी चटकाये। उन्होंने कप्तान बाबर को पवेलियन भेजकर इन दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 110 रन की साझेदारी को तोड़ा।

अहमद की फिरकी में फंसा पाकिस्तान

बाबर इस दौरान साल 2022 में 1000 रन पूरा करने वाले चौथे टेस्ट बल्लेबाज बने। वह अर्धशतक पूरा करने के बाद रेहान अहमद की गेंद पर आक्रामक शॉट लगाने के चक्कर में शॉट मिडविकेट के पास ओली पोप द्वारा लपके गए। अहमद 18 साल और 126 दिन की उम्र में टेस्ट पदार्पण करने वाले इंग्लैंड के सबसे युवा खिलाड़ी हैं। PAK vs ENG मैच में उन्होंने बाबर को आउट करने के बाद लगातार दो ओवरों में मोहम्मद रिजवान (सात) और शकील को आउट कर मैच में इंग्लैंड की पकड़ मजबूत कर दी। अपनी पहली टेस्ट श्रृंखला में शकील की यह चौथी अर्धशतकीय पारी थी। इस साझेदारी के टूटने के बाद टीम लगातार अंतराल पर विकेट गंवाती रही।

Team India: यहां जानिए कौन हैं टी20, वनडे और टेस्ट में इस साल सबसे सफल भारतीय खिलाड़ी

अजहर आखिरी मैच में शून्य पर हुए आउट

पाकिस्तान ने इससे पहले दिन की शुरुआत बिना किसी नुकसान के 21 रन से की। सलामी बल्लेबाज शान मसूद (24) और अब्दुल्ला शफीक (26) ने अर्धशतकीय साझेदारी कर इंग्लैंड की पहली पारी में हासिल की गई 50 रन की बढ़त को खत्म किया। लीच ने मसूद को बोल्ड कर इंग्लैंड को पहली सफलता दिलाई। PAK vs ENG मैच में उन्होंने इसके चार गेंद बाद अपना आखिरी टेस्ट खेल रहे अजहर अली को खाता खोले बगैर बोल्ड किया। अगले ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने शफीक को पगबाधा किया जिससे पाकिस्तान का स्कोर बिना किसी नुकसान के 53 रन से तीन विकेट पर 54 रन हो गया।

IND vs BAN: भारत ने 188 रनों से जीता पहला टेस्ट, अक्षर-कुलदीप की फिरकी में फंसा बांग्लादेश

इंग्लैंड के लेग स्पीनर रेहान ने रचा इतिहास

तीसरे दिन के खेल के दौरान लेग स्पिनर रेहान अहमद ने आगा सलमान को आउट किया और इसके साथ ही पदार्पण टेस्ट में पांच विकेट झटकने वाले सबसे युवा गेंदबाज बन गये। PAK vs ENG मैच में 18 साल के अहमद ने तीसरे दिन रविवार को यहां दूसरी पारी में 48 रन देकर पांच विकेट लिये जबकि अनुभवी स्पिनर जैक लीच ने 72 रन खर्च कर तीन सफलता हासिल की जिससे पाकिस्तान की दूसरी पारी 216 रन पर सिमट गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here