मेलबर्न। PAK vs ENG Final: इंग्लैंड T20 World Cup का नया बादशाह बन गया है। T20 World Cup 2022 के PAK vs ENG Final मुकाबले में इंग्लैंड पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर चैंपियन बन गया है। पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 138 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे इंग्लैंड ने 19 ओवर में 5 विकेट खोकर हांसिल कर लिया। इंग्लैंड की जीत के हीरो रहे बेन स्टोक्स और सैम करन। सैम करन ने जहां महज 12 रन देकर पाकिस्तान के 3 विकेट झटककर उसकी बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। वहीं बल्लेबाजी के दौरान जब इंग्लैंड जबर्दस्त दबाव में थी, तो बेन स्टोक्स ने 52* रनों की पारी खेलकर इंग्लैंड को जीत की दहलीज तक पहुंचाया।
ON TOP OF THE WORLD 🦁 pic.twitter.com/CrpaPCfx1o
— England Cricket (@englandcricket) November 13, 2022
PAK vs ENG Final: इंग्लैंड पारी की हाइलाइट्स
– शाहीन शाह अफरीदी ने पहले ओवर में ही एलेक्स हेल्स को 1 रन पर बोल्ड कर दिया।
– फिल सॉल्ट 9 बॉल में 10 रन बनाकर हारिस रउफ का शिकार बने।
– जोस बटलर ने तेजी से रन बनाए लेकिन वो 17 बॉल में 26 रन बनाकर आउट हो गए।
– पावरप्ले में ही इंग्लैंड का टॉप ऑर्डर पवेलियन लौट चुका था।
– हैरी ब्रुक 23 गेंदों पर 20 रन बनाकर शादाब अहमद को अपना विकेट थमा बैठे। इंग्लैंड का स्कोर 12.3 ओवर्स में 84/4
– – 16वें ओवर में शाहीन अफरीदी चोट के कारण मैदान से बाहर चले गए। उनके ओवर की बाकी बची 5 गेंदों को इफितिखार ने डाला, जिस पर बेन स्टोक्स ने एक चौका और एक छक्का जड़कर टीम को दबाव से बाहर निकाला। अब इंग्लैंड का स्कोर 110/4
Shadab Khan moves past Shahid Afridi as the leading wicket-taker for Pakistan in T20Is with 98 as Harry Brook becomes his latest victim 👏#T20WorldCup | #PAKvENG pic.twitter.com/DMyGU9Fcnk
— T20 World Cup (@T20WorldCup) November 13, 2022
पाकिस्तान का जबर्दस्त पलटवार, पावरप्ले में इंग्लैंड के 3 विकेट गिरे
इंग्लैंड को PAK vs ENG Final में आसान जीत की उम्मीद थी लेकिन पाकिस्तान ने जबर्दस्त पलटवार किया। इंग्लैंड की पारी शुरू होते ही पहले ही ओवर में शाहीन अफरीदी ने एलेक्स हेल्स को महज 1 रन पर ही बोल्ड कर दिया। इसके बाद कप्तान जोस बटलर और फिल साल्ट ने तेजी से रन बनाने शुरू किए। इंग्लैंड बड़े स्कोर की तरफ बढ़ती उससे पहले ही हैरिस रउफ ने साल्ट को 10 रनों के स्कोर पर चलता किया। जोस बटलर दो विकेट गिरने के बाद भी तेजी से रन बनाते रहे लेकिन छठे ओवर में बटलर भी रउफ की गेंद पर विकेट के पीछे मोहम्मद रिजवान के हाथों लपके गए। पावर प्ले में इंग्लैंड ने 3 विकेट के नुकसान पर 49 रन बनाए।
Brilliant spells by Sam Curran and Adil Rashid help England restrict Pakistan to 137/8 in their 20 overs.
Can Babar Azam’s team defend this modest total? 👀#T20WorldCupFinal | #PAKvENG | 📝 https://t.co/HdpneOrcyQ pic.twitter.com/aEOft0JblC
— ICC (@ICC) November 13, 2022
PAK vs ENG Final: पाकिस्तान ने दिया 138 रन का लक्ष्य
PAK vs ENG Final मैच में पाकिस्तान ने इंग्लैंड के सामने 138 रन का लक्ष्य रखा। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड के सामने संघर्ष करती दिखाई दी। पाकिस्तान ने निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 137 रन बनाए। पाकिस्तान की बल्लेबाजी पूरी तरह फ्लॉप रही। छह बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके। शान मसूद टीम के टॉप स्कोरर रहे, उन्होंने सबसे ज्यादा 38 रन बनाए। वहीं, कप्तान बाबर ने 32 रन की पारी खेली। इंग्लैंड की ओर से सैम करन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।
Brilliant spell of fast bowling by Sam Curran 🔥#T20WorldCupFinal | #PAKvENG | 📝 https://t.co/jOrORwyWh1 pic.twitter.com/Iu6THp5N6m
— T20 World Cup (@T20WorldCup) November 13, 2022
इंग्लैंड की जबर्दस्त गेंदबाजी
PAK vs ENG Final मैच में इंग्लैंड के गेंदबाजों ने पाकिस्तान की मजबूत बल्लेबाजी को ध्वस्त कर दिया। टीम के लिए सैम करन, आदिल रशीद और क्रिस जॉर्डन ने शानदार गेंदबाजी की और अहम मौकों पर विकेट निकाले। अंग्रेज गेंदबाजों ने पाकिस्तान के मजबूत बल्लेबाजी क्रम को एक-एक रन के लिए तरसा दिया और जो बल्लेबाज थोड़ा खुलकर खेलता दिखा, उसे पवेलियन लौटा दिया। सैम करन ने 4 ओवर में महज 12 रन देकर 3 विकेट झटके। जबकि आदिल रशीद ने 4 ओवर में 22 रन देकर 2 और क्रिस जॉर्डन ने 4 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। शुरूआती ओवर्स में बेन स्टोक्स और क्रिस वोक्स ने भी पाक बल्लेबाजों को बांध कर रखा।
Adil Rashid with an incredible spell in the #T20WorldCupFinal 👏#PAKvENG | 📝 https://t.co/HdpneOINqo pic.twitter.com/FQIH78aFbQ
— ICC (@ICC) November 13, 2022
PAK vs ENG Final: ऐसे गिरे पाकिस्तान के विकेट
– पाकिस्तान को पांचवें ओवर में 29 के स्कोर पर पहला झटका लगा। सैम करन ने मोहम्मद रिजवान को बोल्ड किया। रिजवान 14 गेंदों में 15 रन बना सके।
– आठवें ओवर में 45 के स्कोर पर पाकिस्तान को दूसरा झटका लगा। लेग स्पिनर आदिल रशीद ने मोहम्मद हारिस को बेन स्टोक्स के हाथों कैच कराया। हारिस 12 गेंदों में आठ रन बना सके।
– 12वें ओवर में पाकिस्तान को PAK vs ENG Final मैच का सबसे बड़ा झटका लगा। कप्तान बाबर आजम को आदिल रशीद ने अपनी ही गेंद पर लपका। बाबर ने 28 गेंदों में 32 रन बनाए।
– पाकिस्तान को 13वें ओवर में 85 के स्कोर पर चौथा झटका लगा। इफ्तिखार अहमद खाता खोले बिना बेन स्टोक्स की गेंद पर विकेटकीपर जोस बटलर के हाथों लपके गए।
T20 World Cup 2022 बुरी तरह हारे, फिर भी इतना कमाएंगे टीम इंडिया के ’धुरंधर’
-17वें ओवर में 121 के स्कोर पर पाकिस्तान को पांचवां झटका लगा। सैम करन ने शान मसूद को लियाम लिविंगस्टोन के हाथों कैच आउट करवाया। मसूद ने 28 गेंदों में 38 रन की पारी खेली।
– 18वें ओवर में पाकिस्तान को छठा झटका लगा। क्रिस जॉर्डन ने शादाब खान को क्रिस वोक्स के हाथों कैच कराया। शादाब 14 गेंदों में 20 रन बना सके।
– 19वें ओवर में पाकिस्तान का सातवां विकेट गिरा। मोहम्मद नवाज को 5 रनों के स्कोर पर सैम करन ने पवेलियन लौटा दिया।
– 20वें ओवर में पाकिस्तान को आठवां झटका लगा। मोहम्मद वसीम 4 रनों के स्कोर पर क्रिस जॉर्डन का शिकार बने।
ICC Chairman: ग्रेग बार्कले को मिला दूसरा कार्यकाल, बीसीसीआई ने दिया समर्थन
PAK vs ENG Final: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
पाकिस्तान- बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रउफ।
इंग्लैंड- जोस बटलर, एलेक्स हेल्स, फिल सॉल्ट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, क्रिस वोक्स, सैम करन, क्रिस जॉर्डन और आदिल रशीद।