PAK vs ENG: तीसरा टेस्ट इंग्लैंड 8 विकेट से जीता, पाकिस्तान का शर्मनाक क्लीन स्वीप

0
120
PAK vs ENG 3rd test England won by 8 wickets, clean sweep Pakistan
Advertisement

इस्लामाबाद। PAK vs ENG तीसरा टेस्ट जीत कर इंग्लैंड ने इतिहास रच दिया है। मेजबान पाकिस्तान को इंग्लैंड ने तीसरे और सीरीज के आखिरी टेस्ट में 8 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में इंग्लैंड ने क्लीन स्वीप कर लिया है। ये पाकिस्तान की धरती पर खेली टेस्ट सीरीज में उसका पहला क्लीन स्वीप है। कराची टेस्ट में जीत के लिए पाकिस्तान ने इंग्लैंड के सामने 167 रन का लक्ष्य रखा था, जिसे उसने मुकाबले के आखिरी दिन के पहले सेशन के खेल में ही हासिल कर लिया।

बिना कोई विकेट गंवाए चंद मिनटों में ही जीता इंग्लैंड

कराची टेस्ट के आखिरी दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 55 रन बनाने रह गए थे। उसके 8 विकेट हाथ में बचे थे, जबकि बेन स्टोक्स और बेन डकेट क्रीज पर थे। लेकिन, PAK vs ENG मैच के अंतिम दिन पर बिना कोई और विकेट गंवाए इंग्लैंड ने बाकी बचे 55 रन बना लिए। कराची में मिली जीत इंग्लैंड को साल 2022 में खेले 10 टेस्ट में हासिल हुई 9वीं जीत है।

ऐसे इंग्लैंड के नाम हुआ कराची टेस्ट

कराची टेस्ट में पाकिस्तान ने पहले बैटिंग की थी और पहली पारी में 304 रन बनाए थे। जवाब में इंग्लैंड ने अपनी पहली इनिंग में 354 रन बनाए और 50 रन की बढ़त बनाई। PAK vs ENG मैच में पाकिस्तान की दूसरी पारी पहली इनिंग जैसी नहीं रही और पूरी टीम 216 रन पर ही समेट दी गई। इस तरह इंग्लैंड को 167 रन का लक्ष्य मिला, जिसे उसने बिना किसी कठिनाई के चेज कर लिया।

INDW vs AUSW: आखिरी टी20 मैच आज, अब आंकड़े सुधारने उतरेगी टीम इंडिया

लगातार तीनों टेस्ट जीतकर पाकिस्तान को किया क्लीन स्वीप

22 साल बाद पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज खेलने उतरी इंग्लिश टीम ने कराची टेस्ट 8 विकेट से जीता। इससे पहले मुल्तान में PAK vs ENG खेले दूसरे टेस्ट को इंग्लैंड ने 26 रन से जीता था। जबकि रावलपिंडी में पहला टेस्ट मैच 74 रन से अपने नाम किया था। इस तरह तीनों टेस्ट जीत इंग्लैंड ने ना सिर्फ सीरीज में क्लीन स्वीप किया बल्कि इतिहास भी रचा। इंग्लैंड की टीम अब टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान का उसी के घर में सफाया करने वाली दुनिया की पहली टीम बन गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here