इस्लामाबाद। PAK vs ENG: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच आज से शुरू होने जा रहा है। इस सीरीज के पहले मुकाबले को इंग्लैंड की टीम ने अपने नाम किया था। पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान को एक शर्मनाक हार मिली थी। पाकिस्तान ने उस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 556 रन बनाए थे। जिसके जवाब में इंग्लैंड ने 7 विकेट खोकर 823 रन बनाए। जिसके जवाब में पाकिस्तान टीम दूसरी पारी में सिर्फ 220 रन ही बना सकी और इंग्लैंड ने इस मुकाबले को 47 रन और पारी से जीत लिया। अब सवाल यह है कि क्या आज से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तानी टीम सीरीज के दूसरे मुकाबले में कमबैक कर पाएगी?
💬 “He hasn’t been dropped. He has been rested.”
Pakistan’s assistant coach has explained why Babar Azam has been given some time away from the game.#PAKvENG #WTC25https://t.co/3Mq7jI7C9x
— ICC (@ICC) October 14, 2024
पाकिस्तान ने कुछ बड़े खिलाडिय़ों को दिया है सीरीज से रेस्ट
पहले टेस्ट मैच में मिली हार के बाद पाकिस्तान ने PAK vs ENG दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच के लिए अपने स्क्वाड का ऐलान किया। जिसमें कई बड़े बदलाव किए गए। पाकिस्तान ने बाबर आजम, शहीन शाह अफरीदी और नसीम शाह जैसे बड़े खिलाडिय़ों को अगले दो मुकाबलों के लिए बाहर कर दिया। हालांकि पाकिस्तान के कोच का कहना है कि इन खिलाडिय़ों को ड्रॉप नहीं किया गया बल्कि रेस्ट दिया गया है।
A big boost for England as Ben Stokes returns to lead side in the second #PAKvENG Test 👊#WTC25https://t.co/g7l88pydlz
— ICC (@ICC) October 14, 2024
उसी पिच पर होगा मैच, जहां लगा था रनों का अंबार
PAK vs ENG दूसरा टेस्ट मैच मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच उसी मैदान पर खेला जाएगा जिस पर पहला टेस्ट मैच खेला गया। पाकिस्तान वह मैच हार गया था। इसके अलावा दिलचस्प बात यह है कि दूसरा टेस्ट मैच उसी पिच पर खेला जाएगा। जिसपर पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा था। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक शर्मनाक हार के बाद भी यह फैसला लिया है। इस पिच पर पाकिस्तान पहली पारी में 556 रन बनाए थे। फिर भी वह मुकाबला हार गए। वहीं इंग्लैंड ने तो 800+ रन बना डाले थे।
Women’s T20 World Cup: भारत सहित 5 टीमें बाहर, 2 सेमीफाइनल में पहुंची; आज तय होंगी बाकी दो टीमें
दूसरे टेस्ट में भी हाई स्कोरिंग गेम, हालांकि चौंका सकता है पिच
दूसरा टेस्ट मैच जोकि मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा, इस वेन्यू के आंकड़ों पर नजर डालें तो यह टेस्ट में एक उच्च स्कोरिंग मैदान है। इस वेन्यू पर पहली पारी का औसत कुल स्कोर 365 है जबकि दूसरी पारी का औसत कुल स्कोर 451 रन है। इसके अलावा, तीसरी और चौथी पारी का औसत स्कोर 269 और 255 रन है। ऐसे में मुल्तान में एक हाई स्कोरिंग मैच की उम्मीद की जा सकती है। हालांकि यह एक इस्तेमाल की गई पिच है। ऐसे में PAK vs ENG मुकाबले के दौरान कुछ चौंकाने वाली चीजें भी हो सकती है। मुल्तान स्टेडियम ने अब तक 7 टेस्ट मैचों की मेजबानी की है, जिनमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 3 गेम जीते और दूसरे बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 3 गेम जीते।
Babar Azam की ‘छुट्टी’ के साथ ही पाकिस्तान में बवाल, खिलाड़ियों ने PCB के खिलाफ खोला मोर्चा
पूरे मुकाबले के दौरान मौसम के खलल की आशंका नहीं
मुल्तान की पिच के अलावा वहां के मौसम के बारे में जानें तो PAK vs ENG दूसरा टेस्ट मैच पाकिस्तान के स्थानीय समय के मुताबिक आज सुबह 10 बजे शुरू होगा। वहीं मंगलवार को स्टेडियम में बारिश की संभावना 0 प्रतिशत है। ऐसे में पहले दिन का खेल बिना किसी रुकावट के हो सकता है। अगले कुछ दिनों और हफ्तों में भी बारिश बाधा नहीं डालेगी, इसलिए पूरे मैच पर बारिश का असर नहीं पड़ेगा। हालांकि यह मैच भारत में टीवी पर किसी भी चैनल पर नहीं दिखाया जाएगा।
IND vs AUS ‘महा सीरीज’ से पहले टीम इंडिया को ‘महा झटका’, कप्तान रोहित शर्मा के खेलने पर संशय
PAK vs ENG दूसरे टेस्ट मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI
पाकिस्तान: सैम अयूब, अब्दुल्ला शफीक, शान मसूद (कप्तान), कामरान गुलाम, सऊद शकील (उपकप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सलमान अली आगा, आमेर जमाल, नोमान अली, साजिद खान, जाहिद महमूद।
इंग्लैंड: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), ब्राइडन कार्स, मैट पॉट्स, जैक लीच, शोएब बशीर।