Women’s T20 World Cup: भारत सहित 5 टीमें बाहर, 2 सेमीफाइनल में पहुंची; आज तय होंगी बाकी दो टीमें

0
319
Women's T20 World Cup India Women's Team along with 4 other teams Out of this T20 World Cup, 2 makes into semis
Advertisement

अबू धाबी। Women’s T20 World Cup: इन दिनों खेले जा रहे महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया सहित पांच टीमें बाहर हो गई। पाकिस्तान की हार की वजह से टीम इंडिया टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाई। भारत और पाकिस्तान की टीमें ग्रुप-ए में मौजूद थीं। इसके अलावा ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और श्रीलंका की महिला टीमें भी मौजूद थीं। इस ग्रुप में आखिरी मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया, जिससे पाकिस्तान के अलावा टीम इंडिया की भी सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें जुड़ी थीं। पाकिस्तान की हार के बाद टीम इंडिया का सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना टूट गया।

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में, तय होंगी दो टीमें

इस बार Women’s T20 World Cup में 10 टीमों ने हिस्सा लिया, जिन्हें दो-दो के ग्रुप में बांटा गया। ग्रुप-ए और बी। हर ग्रुप से दो टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी। ग्रुप-ए से ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। वहीं ग्रुप-बी की तस्वीर आज होने वाले मैच से पूरी तरह से साफ हो जाएगी। मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया और ग्रुप स्टेज में एक भी मैच नहीं हारा। वहीं न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को अपने आखिरी ग्रुप स्टेज में 54 रनों से हराया।

पाकिस्तान की हार से लगा भारत को झटका

अगर पाकिस्तान टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबला जीत जाती, तो भारत के पास नेट रनरेट के लिहाज से सेमीफाइनल में कदम रखना का मौका था। टीम इंडिया का नेट रनरेट पाकिस्तान से बेहतर था और न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत के बाद पाकिस्तान के पास भी 4 ही प्वाइंट्स होते और हारने वाले न्यूजीलैंड भी 4 प्वाइंट्स पर सीमित रहती। इस तरह सबसे अच्छे नेट रनरेट वाली टीम Women’s T20 World Cup के सेमीफाइनल में जगह बना लेती, जो शायद टीम इंडिया ही होती।

Babar Azam की ‘छुट्टी’ के साथ ही पाकिस्तान में बवाल, खिलाड़ियों ने PCB के खिलाफ खोला मोर्चा

ग्रुप बी से अभी भी तीन टीमें रेस में शामिल

दूसरी तरफ ग्रुप-बी में अभी तक तीन टीमें Women’s T20 World Cup के सेमीफाइनल की रेस में बनी हुई हैं। इनमें इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज की टीमें शामिल हैं। इंग्लैंड की टीम ने तीन मुकाबले खेले हैं, जिसमें से सभी जीते और 6 प्वाइंट्स के साथ वह पहले नंबर पर है। उसका नेट रन रेट प्लस 1.716 है। साउथ अफ्रीका की टीम ने अपने चारों मैच खेल लिए हैं। तीन जीते और एक हारा है। 6 प्वाइंट्स के साथ टीम दूसरे नंबर पर है। उसका नेट रन रेट प्लस 1.382 है। वेस्टइंडीज की टीम तीसरे नंबर पर मौजूद है। टीम ने अभी तक तीन मुकाबले खेले हैं, जिसमें से दो जीते और एक हारा है। उसका नेट रन रेट प्लस 1.708 है।

IND vs AUS ‘महा सीरीज’ से पहले टीम इंडिया को ‘महा झटका’, कप्तान रोहित शर्मा के खेलने पर संशय

आखिरी मैच से सभी टीमें हो जाएंगी तय

अब Women’s T20 World Cup 2024 के ग्रुप स्टेज में सिर्फ एक मुकाबला बचा हुआ है, जो वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच होगा। अगर इस मैच में इंग्लैंड की टीम जीत दर्ज कर लेती है, तो ग्रुप बी से इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका सेमीफाइनल में पहुंच जाएंगे। वहीं वेस्टइंडीज के जीतने पर उसकी लॉटरी लग सकती है। इस मैच के बाद सेमीफाइनल की चारों टीमें तय हो जाएंगी।