PAK vs ENG: दूसरे दिन पाक गेंदबाजों की वापसी, इंग्लैंड 657 पर ऑलआउट

0
1094

इस्लामाबाद। PAK vs ENG पहले टेस्ट के दूसरे दिन पाकिस्तानी गेंदबाजों ने वापसी की। टेस्ट मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड 506 रनों के स्कोर आगे खलने आई लेकिन आधे दिन में 657 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। यानि की इंग्लैंड ने महज 151 रन जोडक़र 6 विकेट गंवा दिए। दूसरे दिन इंग्लैंड को पहला झटका बेन स्टोक्स के रूप में लगा। स्टोक्स 41 रन बनाकर नसीम शाह का शिकार हुए। इसके बाद इंग्लैंड का कोई बल्लेबाज क्रीज पर नहीं टिक सका। हालांकि माना यह भी जा रहा था कि लंच तक इंग्लैंड पारी घोषित करेगी लेकिन इंग्लैंड को ऑलआउट होकर लौटना पड़ा।

दूसरे दिन पहले ही ओवर में नसीम शाह ने स्टोक्स को बोल्ड कर इंग्लैंड को 5वां झटका 515 के स्कोर पर दिया। स्टोक्स ने इस ओवर में एक छक्के भी जड़ा था। स्टोक्स 18 गेंदों पर 41 रन बनाकर पवेलियन लौटे। स्टोक्स के पीछे-पीछे लियाम लिविंगस्टोन 9 और ब्रूक्स 153 रन बनाकर पवेलियन लौटे। मोहम्मद अली ने विल जैक्स को 30 के निजी स्कोर पर आउट कर पाकिस्तान को 8वीं सफलता दिलाई। PAK vs ENG मैच में इंग्लैंड को 9वां झटका ओली रॉबिंसन के रूप में 649 के स्कोर पर लगा, वह 37 के निजी स्कोर पर आउट हुए।

PAK vs ENG: ‘बीमार अंग्रेजों’ ने कर दी पाकिस्तान की हवा टाइट, पहले दिन ही रिकॉर्ड की झड़ी

अपने डेब्यू मैच में जाहिद मसूद ने झटके चार विकेट

पाकिस्तान के लिए डेब्यू मैच खेल रहे जाहिद महमूद ने 235 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। PAK vs ENG मैच में जेम्सर एंडरसन के रूप में अपना चौथा विकेट लेते हुए जाहिद महमूद ने इंग्लैंड की पारी का अंत किया। इसके अलावा नसीम शाह ने तीन विकेट, मोहम्मद अली ने दो और हारिस रऊफ ने एक विकेट लिया।

AUS vs WI: शतकों की बरसात, लाबुशेन का डबल धमाका, स्टीव स्मिथ ने की ब्रेडमैन के रिकॉर्ड की बराबरी

इंग्लैंड ने पहले दिन बनाए थे कई रिकॉर्ड

इंग्लैंड की टीम ने चार बल्लेबाजों की शतकीय पारी के दम पर पाकिस्तान के खिलाफ शुरुआती टेस्ट मैच के पहले दिन महज 75 ओवर के खेल में चार विकेट पर 506 रन बनाकर विश्व रिकॉर्ड कायम किया था। PAK vs ENG मैच में सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली और बेन डकेट ने गुरुवार को यहां शतकीय पारी खेलने के साथ पहले विकेट के लिए 233 रन की साझेदारी कर इंग्लैंड को आक्रामक शुरुआत दिलाई। जबकि ओली पोप और हैरी ब्रूक्स ने दिन के आखिरी सत्र में शतक ठोक कर पाकिस्तान की अनुभवहीन गेंदबाजी का पूरा फायदा उठाया।

IND-W vs AUS-W: टीम इंडिया के टी20 स्क्वॉड का हुआ ऐलान, स्टार ऑलराउंडर को जगह नहीं

75 ओवर में इंग्लैंड ने बना दिए थे 506 रन

खराब रोशनी के कारण PAK vs ENG मैच में पहले दिन सिर्फ 75 ओवर का ही खेल हो सका था। चार विकेट पर 506 रन टेस्ट मैच के शुरुआती दिन का नया रिकॉर्ड है। इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम था जिसने 1910 में सिडनी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ छह विकेट पर 494 रन बनाये थे। इंग्लैंड इसके साथ ही टेस्ट में सबसे तेजी से 500 रन बना बनाने वाली टीम बनी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here