PAK vs ENG: आज शर्मनाक हार के मुहाने पर पाकिस्तान, WTC की रेस से भी होगा बाहर

0
221
PAK vs ENG 1st test day 5, pakistan on edge to loose match, harry brook, joe root
Advertisement

इस्लामाबाद। PAK vs ENG: मुल्तान टेस्ट के पांचवें दिन आज पाकिस्तान हार के मुहाने पर खड़ा है। मैच के चौथे दिन रूट और हैरी ब्रूक की बेहतरीन बल्लेबाजी के बाद अंग्रेज गेंदबाजों का कहर देखने को मिला। इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी 8 विकेट पर 823 रन बनाकर घोषित की। इस तरह इंग्लैंड को पहली पारी के आधार पर 267 रनों की बढ़त मिली। जिसके जवाब में पाकिस्तान का स्कोर चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट पर 152 रन है। पाकिस्तान पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड से 115 रन पीछे है, लेकिन मेजबान टीम के 6 बल्लेबाज पवैलियन का रूख कर चुके हैं।

आज इंग्लैंड को जीत के लिए महज चार विकेटों की दरकार

अब इंग्लैंड को PAK vs ENG टेस्ट के पांचवे दिन महज 4 विकेट आउट करने होंगे। इस तरह पाकिस्तान पर हार का खतरा मंडरा रहा है। इससे पहले चौथे दिन जो रूट और हैरी ब्रूक ने पाकिस्तानी गेंदबाजों के पसीने छुड़ा दिए। हैरी ब्रूक ने 317 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 29 चौके और 3 छक्के जड़े। जबकि जो रूट ने 262 रनों का योगदान दिया। वहीं, जैक क्राउली और बेन डकैट ने क्रमश: 78 रन और 84 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए नसीम शाह और सैम अयूब ने 2-2 विकेट झटके। इसके अलावा शाहीन अफरीदी, आमरे जमाल और आगा सलमान ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।

पाटा विकेट पर भी असफल साबित हुए पाकिस्तानी बल्लेबाज

पाकिस्तान की शुरूआत दूसरी पारी में बेहद खराब रही। पहली ही गेंद पर क्रिस वोक्स ने अब्दुल्ला शफीक को आउट कर दिया। इसके बाद कप्तान शान मसूद 11 रन बनाकर चलते बने। जबकि बाबर आजम 5 रन बनाकर पवैलियन का रूख कर गए। साउद शकील ने 29 रन बनाए। पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान 10 रन बनाकर आउट हुए। PAK vs ENG मुकाबले में इस वक्त पाकिस्तान के लिए आगा सलमान और आमेर जमाल क्रीज पर हैं। आगा सलमान ने 41 रन बनाए हैं। आमेर जमाल 27 रन बनाकर नॉटआउट लौटे।

Women’s T20 World Cup: अंक तालिका में भारत की लंबी छलांग, दो टीमों का अभियान समाप्त

पाकिस्तान विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की रेस से बाहर होने की कगार पर

अगर PAK vs ENG ये मैच पाकिस्तानी टीम हारी तो इसके साथ ही टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जाने की रेस भी आउट हो जाएगी। फिर टीम चाहे तो अपने सारे मैच जीत जाए, कुछ नहीं होने वाला। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका यानी प्वाइंट्स टेबल की बात की जाए तो टीम इस वक्त नौ टीमें में आठवें स्थान पर है। आप कहेंगे कि इससे बुरा क्या हो सकता है। हो सकता है जी, बिल्कुल हो सकता है। अभी तो टीम को नौंवे नंबर पर जाना बाकी है। पाकिस्तान इस विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के इस चक्र में कुल सात मैच खेले हैं। उसमें से दो मैच पाकिस्तान ने जीते हैं और पांच में उसे हार का सामना करना पड़ा है। टीम के पास 16 अंक हैं और उसका पीसीटी 19.050 का है।

IND vs BAN : टेस्ट के बाद टी20 सीरीज भारत के नाम, दूसरे मैच में भी धमाकेदार जीत

मुल्तान टेस्ट हारकर वेस्टइंडीज से भी नीचे चली जाएगी टीम

पाकिस्तान से नीचे अभी केवल वेस्टइंडीज की ही टीम है। उसका पीसीटी 18.520 का है। अगर पाकिस्तानी टीम इंग्लैंड से PAK vs ENG मुल्तान टेस्ट हार जाती है तो उसका पीसीटी गिरकर 16.67 तक जा पहुंचेगा। यानी टीम वेस्टइंडीज से भी नीचे चली जाएगी। इस बीच आपको बता दें कि विश्व टेस्ट चैंपिनशिप के फाइनल में जाने का कटऑफ 58.5 का है। क्या हो अगर पाकिस्तान यहां से अपने बचे हुए सभी छह मैच जीत जाए। क्रिकेट में कुछ भी हो सकता है। लेकिन आपको बता दें कि अगर पाकिस्तानी टीम अपने बचे हुए सारे मैच यहां से जीत भी जाती है तो उसका पीसीटी अधिक से अधिक 52.38 का ही हो पाएगा। जो फाइनल में जाने के लिए नाकाफी साबित होगा।