IND vs BAN : टेस्ट के बाद टी20 सीरीज भारत के नाम, दूसरे मैच में भी धमाकेदार जीत

0
260
IND vs BAN
Advertisement

नई दिल्ली। IND vs BAN : टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश का क्लीन स्वीप करने के बाद अब भारत टी20 सीरीज में भी मेहमान टीम का सफाया करने के मूड में हैं। दिल्ली में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 86 रनों से करारी मात दी। अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर 221 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 135 रन ही बना सका। टीम इंडिया के लिए से नीतीश रेड्डी ने 34 गेंद पर 74 रन बनाए, उन्होंने फिर बॉलिंग से 2 विकेट भी लिए।

ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए रेड्डी को ही प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला। वरुण चक्रवर्ती ने भी 2 विकेट लिए। बांग्लादेश से महमूदुल्लाह ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए। दूसरा मुकाबला जीतकर भारत ने 3 टी-20 की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। तीसरा मुकाबला 12 अक्टूबर को हैदराबाद में होगा।

Women’s T20 World Cup: आज श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया को चाहिए बड़ी जीत, वरना होगा ‘खेल खराब’

IND vs BAN: भारत की जीत के ये रहे अहम कारण

1. नीतीश का धमाका

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी-20 में डेब्यू करने वाले नीतीश रेड्डी ने IND vs BAN दूसरे मुकाबले में तेजी से बैटिंग की। उन्होंने शुरुआती 13 गेंदों पर 13 ही रन बनाए थे, लेकिन महमूदुल्लाह ने उनके खिलाफ नो-बॉल फेंक दी। नीतीश ने फ्री हिट पर छक्का लगाया और यहां से रन बनाने की स्पीड बढ़ा दी। उन्होंने महज 34 गेंदों पर 7 छक्के लगाकर 74 रन बनाए। नीतीश ने फिर बॉलिंग से 2 विकेट भी लिए।

2. ये खिलाड़ी जीत के हीरो

रिंकू सिंह- 41 रन पर ही 3 विकेट गंवाने के बाद रिंकू ने रेड्डी के साथ भारत को संभाला। उन्होंने रेड्डी के साथ सेंचुरी पार्टनरशिप की और 29 गेंद पर 53 रन भी बनाए। उनकी पारी में 5 चौके और 3 छक्के शामिल रहे।

हार्दिक पंड्या- रेड्डी के विकेट के बाद उतरे हार्दिक ने भी स्कोरिंग रेट तेज रखा। उन्होंने 19 गेंद पर 2 चौके और 2 छक्के लगाकर तेजी से 32 रन बनाए और स्कोर 200 रन के पार पहुंचा दिया।

वरुण चक्रवर्ती- पहले टी-20 में 3 विकेट लेने वाले ऑफ स्पिनर चक्रवर्ती ने दूसरे टी-20 में लिटन दास का अहम विकेट लिया। उन्होंने 4 ओवर में महज 19 रन दिए और 2 विकेट भी झटक लिए।

SA vs IRE: आयरलैंड की साउथ अफ्रीका पर ऐतिहासिक जीत, तीसरे वन डे में चटाई धूल

3. तस्कीन ने भी दिखाया दम

IND vs BAN दूसरे टी20 मैच में बांग्लादेश ने 6 गेंदबाजों से बॉलिंग कराईं, जिनमें 4 ने 12 से ज्यादा की इकोनॉमी से रन खर्च किए। मुस्तफिजुर रहमान ने भी 9 की इकोनॉमी से रन लुटाए, लेकिन तस्कीन अहमद ही भारतीय बैटर्स को बांधने में कामयाब रह पाए। उन्होंने 4 ओवर में महज 16 रन देकर संजू सैमसन और रिंकू सिंह के बड़े विकेट लिए। उन्होंने महज 4 की इकोनॉमी से रन खर्चे।

4. यहां बदला मैच

भारत ने पावरप्ले में 41 रन पर ही 3 विकेट गंवा दिए थे, यहां से रिंकू सिंह और नीतीश रेड्डी ने पारी संभाल ली। दोनों ने 8 ओवर तक संभलकर बैटिंग की और स्कोर 62 रन तक पहुंचाया। 9वें ओवर से दोनों ने पावर हिटिंग शुरू कर दी और बांग्लादेश को दबाव में डाल दिया।

नीतीश और रिंकू ने फिर 9वें ओवर में 15 रन, 10वें ओवर में 24 रन, 11वें ओवर में 13 रन और 13वें ओवर में 26 रन बनाकर सेंचुरी पार्टनरशिप पूरी कर ली। दोनों ने 13 ओवर में टीम का स्कोर 148 रन तक पहुंचा दिया। दोनों ने 108 रन की पार्टनरशिप की और स्कोरिंग रेट को बहुत तेज रखा। नीतीश ने 74 और रिंकू ने 53 रन की पारी खेली।

IND vs BAN: हार्दिक और सूर्या ने मचाया धमाल, छक्कों के दो महारिकॉर्ड किए अपने नाम

5. दबाव में बिखरी बांग्लादेश की पारी

IND vs BAN दूसरे टी20 मैच में 221 रन के टारगेट के सामने बांग्लादेश ने पावरप्ले में ही 3 विकेट गंवा दिए। पावरप्ले के बाद भी टीम ने लगातार विकेट गंवाए और 93 रन तक पहुंचते-पहुंचे 7 विकेट गिर गए। महमूदुल्लाह ने एक एंड संभाले रखा, लेकिन उनके सामने टारगेट बहुत बड़ा नजर आने लगा। उन्होंने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए।

टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 135 रन ही बना सकी। परवेज हसन इमोन ने 16, मेहदी हसन मिराज ने 16, लिटन दास ने 14 और नजमुल हुसैन शांतो ने 11 रन बनाए। भारत से नीतीश रेड्डी और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट लिए। मयंक यादव, रियान पराग, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह और अभिषेक शर्मा को 1-1 विकेट मिला।