PAK vs BAN : बांग्लादेश ने टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान का किया सूपड़ा साफ

0
202
PAK vs BAN 2nd Test, Bangladesh whitewash Pakistan in test series, won 2nd test by 6 wickets

रावलपिंडी। PAK vs BAN: टेस्ट क्रिकेट में बांग्लादेश ने इतिहास रच दिया है। पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश ने 6 विकेट से जीत दर्ज की। इसके साथ ही मेजबान टीम ने सीरीज में पाकिस्तान का सूपड़ा साफ कर दिया। पहला टेस्ट बांग्लादेश ने 10 विकेट से जीता था। यह पहला मौका है जब बांग्लादेश ने पाकिस्तान को किसी टेस्ट सीरीज में शिकस्त दी है।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान ने पहली पारी में 274 रन बनाए थे। जवाब में बांग्लादेश की पहली पारी 262 रनों पर सिमट गई। पहली पारी में 12 रनों की लीड लेकर मैदान पर उतरी पाकिस्तान की टीम दूसरी पारी महज 172 रन ही बना सकी। मेहमान बांग्लादेश की टीम को दूसरी पारी में जीत के लिए 185 रनों का टारगेट मिला था। जिसे बांग्लादेश ने 4 विकेट के नुकसान पर ही हासिल कर लिया और PAK vs BAN सीरीज में ऐतिहासिक जीत अपने नाम की। पहली पारी में 138 रनों की पारी खेलने वाले लिटन दास इस जीत के हीरो रहे।

PAK vs BAN: शर्मनाक हार की दहलीज पर पाकिस्तान, बांग्लादेश आज रचेगा इतिहास

WTC में पाकिस्तान-श्रीलंका से आगे बांग्लादेश

बांग्लादेश ने पाकिस्तान के खिलाफ PAK vs BAN टेस्ट सीरीज जीतकर इस WTC सत्र में तीसरी जीत दर्ज की। टीम के अब 6 टेस्ट में 3 जीत और 3 हार से 33 पॉइंट्स हैं। टीम अब वेस्टइंडीज, पाकिस्तान और श्रीलंका से आगे निकल चुकी है। श्रीलंका 33.33 फीसदी पॉइंट्स के साथ 7वें, पाकिस्तान 22.22 फीसदी पॉइंट्स के साथ 8वें और वेस्टइंडीज 18.52 फीसदी पॉइंट्स के साथ 9वें नंबर पर है। भारत 68.52 फीसदी पॉइंट्स के साथ पहले और ऑस्ट्रेलिया 62.50 फीसदी पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर है।

टीम के सीनियर खिलाड़ियों पर गिरेगी गाज

पाकिस्तान की PAK vs BAN टेस्ट सीरीज में शर्मनाक हार की गाज अब टीम के सीनियर खिलाड़ियों पर गिरना तय है। पीसीबी पहले ही टीम के खिलाड़ियों से नाराज थी। बाबर आजम जैसे सबसे वरिष्ठ खिलाड़ी भी इस सीरीज में रन बनाने में नाकाम रहे। पहले टेस्ट की हार के बाद ही पीसीबी ने साफ कर दिया था कि टीम में बड़े पैमाने पर सर्जरी होगी। अब सीरीज में क्लीन स्वीप होने के बाद पूरी टीम फैंस और पूर्व क्रिकेटर्स के निशाने पर है। फैंस चयनकर्ताओं पर भी भड़ास निकाल रहे हैं। ऐसे में आने वाले दिनों में पाक टीम में बड़ा परिवर्तन देखने को मिलेगा।