नई दिल्ली। पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया (PAK vs AUS)के बीच पहला टेस्ट मैच रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच के पहले दिन सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक ने शानदार बल्लेबाजी की। इमाम उल हक के करियर के पहले टेस्ट शतक की बदौलत मेजबान पाकिस्तान ने पहले दिन शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक विकेट पर 245 रन बना लिए। स्टंप्स के समय इमाम 271 गेंदों पर 15 चौके और दो छक्कों की मदद से 132 और अजहर अली 165 गेंदों पर चार चौकों और एक छक्के की मदद से 64 रन पर नाबाद थे। दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट के लिए अब तक 337 गेंदों पर 140 रनों की अविजित साझेदारी हो चुकी है।
Ind vs SL : रवींद्र जडेजा का दूसरा शतक, लंच तक भारत का स्कोर 468/7
विकेट को तरसा ऑस्ट्रेलिया
PAK vs AUS के बीच चल रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने आठ गेंदबाजों का इस्तेमाल किया और इसके बावजूद वे पाकिस्तानी बल्लेबाजों को आउट नहीं कर पाए। ऑस्ट्रेलिया को पहले दिन एकमात्र सफलता स्पिनर नाथन लियोन ने दिलाई जिन्होंने अब्दुल्ला शफीक को लंच से पहले 44 रन पर आउट किया। इससे पहले, पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने आखिरी बार 1998 में पाकिस्तान का दौरा किया था। उसके बाद से सुरक्षा कारणों से टीम पाकिस्तान खेलने नहीं आई है।
Badminton: राष्ट्रमंडल खेल में फिर से गोल्ड मेडल जीतना ही टारगेट- किदांबी श्रीकांत
IND vs SL: ऋषभ पंत नेसुनील गावस्कर के इस रिकॉर्ड की बराबरी की
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने श्रीलंका के खिलाफ मोहाली के PCA स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में बल्ले से टीम के लिए अहम योगदान दिया। उन्होंने 97 गेंदों में 96 रन बनाए और वह मात्र चार रन से अपने करियर का पांचवां टेस्ट शतक बनाने से चूक गए। पंत ने इसके साथ ही महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर के एक रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। पंत घर में चौथी बार नर्वस नाइंटीज का शिकार हुए हैं और इस मामले में उन्होंने गावस्कर की बराबरी कर ली। गावस्कर भी अपने घर में टेस्ट करियर में कुल चार बार नवर्स नाइंटीज का शिकार हुए थे। घर में टेस्ट में सबसे ज्यादा नर्वस नाइंटीज पर आउट होने के मामले में सचिन तेंदुलकर पहले नंबर पर हैं।