PAK vs AFG 1st ODI: पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को 142 रन से रौंदा, हारिस रऊफ़ ने झटके 5 विकेट

0
205
PAK vs AFG 1st ODI Pakistan beat Afghanistan by 142 runs, Haris Rauf took 5 wickets latest sports news in hindi

हम्बनटोटा। PAK vs AFG 1st ODI में आज पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को 142 रन से हरा दिया है। श्रीलंका में खेली जा रही 3 मैचों की सीरीज में अब पाकिस्तान की टीम ने 1-0 से बढ़त बना ली है। हम्बनटोटा के महिंदा राजपक्षे अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तान के हारिस राऊफ ने कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने घातक गेंदबाजी कराते हुए 5 विकेट लिए। अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने इस मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया, लेकिन, लक्ष्य का पीछा करने उतरे बल्लेबाजों के पास पाकिस्तनी गेंदबाजों के सवालों का कोई जवाब नहीं था।

बांग्लादेश की टीम में बदलाव, चोट के कारण Asia Cup 2023 से बाहर हुए इबादत हुसैन

पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 47.1 ओवर में ऑलआउट होकर 201 रन बनाए थे। जवाब में अफगानिस्तान की टीम 19.2 ओवर में मात्र 59 रन पर ही सिमट गई। यह अफगानिस्तान का वन-डे क्रिकेट में अब-तक का दूसरा सबसे छोटा स्कोर है। इससे पहले अफगान टीम ने 2016 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 58 रन बनाए थे।

IND vs IRE: तीसरे टी20 पर बारिश का साया, धुल सकते हैं क्लीन स्वीप के अरमान

स्पिन तिकड़ी के आगे बेबस दिखे पाकिस्तानी बल्लेबाज

PAK vs AFG 1st ODI टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम को अफगानी गेंदबाजों ने अपनी सधी हुई गेंदबाजी के दम पर सिर्फ 201 रन पर रोक दिया था। टीम की स्पिन तिकड़ी राशिद खान, मुजीब-उर-रहमान और मोहम्मद नबी की शानदार जुगलबंदी के चलते पाकिस्तान की टीम ने अपने पहले 2 विकेट ओपनर फखर जमान(2) और कप्तान बाबर आजम(0) का विकेट मात्र 7 रन गवां दिया था। इसके बाद इमान-उल-हक ने पारी को आगे बढ़ाना शुरु किया। उन्होंने मोहम्मद रिजवान के साथ बड़ी साझेदारी करनी चाही, लेकिन रिजवान भी सिर्फ 21 रन बनाकर पवैलियन लौट गए।

ISSF World Shooting Championship: सिफ्ट कौर सामरा का कमाल, हासिल किया एक और ओलंपिक कोटा

PAK vs AFG 1st ODI इसके बाद 5वें नंबर पर खेलने आए इफ्तकार अहमद ने इमाम के साथ मिलकर 69 गेंदों में 50 रन की अर्धशतकीय साझेदारी की। 41 गेंदों में 30 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं, इमाम ने 94 गेंदों में 61 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। 7वें नंबर पर बललेबाजी करने आए शादाब खान ने अंत तक बल्लेबाजी करते हुए 50 गेंदों में 39 रन बनाए। अफगानिस्तान की ओर से मुजीब-उर-रहमान ने 10 ओवर में 33 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए। इसके अलावा मोहम्मद नबी और राशिद खान ने भी 2-2 विकेट लिए।

Asia Cup 2023: टीम चयन तो हो गया, अब समझ लीजिए प्लेइंग XI का गणित

राऊफ का वन-डे में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

PAK vs AFG 1st ODI 202 रन के साधारण से लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम को पाकिस्तानी गेंदबाजों ने अपनी घातक गेंदबाजी के दम पर मात्र 59 रन पर रोक दिया। पाकिस्तान के लिए हारिस राऊफ ने 6.2 ओवर में 18 रन देकर सर्वाधिक 5 विकेट चटकाए है। यह उनके वन-डे इतिहास का अब-तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। उनके अलावा शाहीन अफरीदी ने भी अपनी सधी हुई गेंदबाजी से 4 ओवर में मात्र 9 रन देकर 2 विकेट लिए। इसके आलावा नसीम शाह और शादाब खान ने 1-1 सफलता प्राप्त की। अफगानिस्तान के लिए ओपनर रहमाहनुल्लाह गुरबाज ने 47 गेंदों में सबसे ज्यादा 18 रन बनाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here