सिडनी। NZ vs PAK: T20 World Cup 2022 के पहले सेमीफाइनल में आज दोपहर पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की भिड़ंत होनी है। सिडनी में होने वाले इस मैच पर हर किसी की नजरें टिकी हैं, एक तरफ पाकिस्तान है जो काफी मुश्किल से सेमीफाइनल में पहुंचा है। जबकि दूसरी ओर न्यूजीलैंड है जो इस विश्वकप में दमदार प्रदर्शन कर रहा है। लेकिन, इन सब बातों के बावजूद ये सेमीफाइनल की जंग काफी दिलचस्प होने वाली है।
NZ vs PAK मैच से पहले अगर फॉर्म की बात करें तो न्यूजीलैंड ने बेहतर शुरुआत की थी, लेकिन सुपर-12 स्टेज का अंत पाकिस्तान ने बेहतर किया। पाकिस्तान ने इस टूर्नामेंट में पांच मैच खेले हैं, इनमें 2 में हार और 3 में जीत मिली है। वहीं, अगर न्यूजीलैंड की बात करें तो उसने 3 मैच जीते हैं, एक में हार मिली है जबकि एक मैच बेनतीजा रहा था।
Can New Zealand’s powerful batters handle Pakistan’s incredible bowling attack in the opening semi-final of #T20WorldCup 2022? 👀
More on #NZvPAK 👉 https://t.co/TO4GK3Retr pic.twitter.com/hSo5OyNyum
— T20 World Cup (@T20WorldCup) November 9, 2022
सेमीफाइनल मुकाबलों में कीवियों पर भारी है पाकिस्तान
NZ vs PAK मैच से पहले अगर दोनों टीमों के आपस में रिकॉर्ड को देखें तो पिछले पांच टी-20 मैच में से चार में पाकिस्तान की जीत हुई है और न्यूजीलैंड सिर्फ एक ही मैच जीत पाया है। पाकिस्तान के पक्ष में एक और रिकॉर्ड जाता है, दोनों टीमें आईसीसी इवेंट्स के सेमीफाइनल मुकाबलों में तीन बार आमने-सामने आई हैं और तीनों ही बार पाकिस्तान ने बाजी मारी है। इसमें 1992, 1999, 2007 के सेमीफाइनल मैच शामिल हैं।
🗣️ ‘They’ve been outstanding throughout this tournament.’
Kane Williamson can’t speak highly enough of New Zealand’s bowling attack.#NZvPAK #T20WorldCuphttps://t.co/to7Y3CfruU
— T20 World Cup (@T20WorldCup) November 8, 2022
पाकिस्तानी बल्लेबाजों को फार्म में आने का इंतजार
NZ vs PAK मैच में दोनों टीमों की ताकत और कमजोरी की बात करें तो पाकिस्तान की सबसे बड़ी ताकत बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की ओपनिंग जोड़ी होती थी, लेकिन T20 World Cup 2022 में दोनों ही टीम पर बोझ बने हैं। बाबर आजम के बल्ले से तो रन ही नहीं निकल रहे हैं, बल्कि मोहम्मद रिजवान की रफ्तार धीमी है। हालांकि, दोनों पर फिर भी निगाहें होंगी क्योंकि बड़े मंच पर बड़े प्लेयर कभी भी परफॉर्म कर सकते हैं। इसके अलावा हारिस रऊफ, शादाब खान और इफ्तिखार अहमद जैसे नाम पाकिस्तान के लिए तुरुप का इक्का साबित होंगे।
FIFA World Cup 2022: अटैक मोड में खेलेगा ब्राजील, टीम में 9 फॉरवर्ड शामिल
न्यूजीलैंड को कप्तान विलियमसन और ग्लेन फिलिप्स से उम्मीदें
NZ vs PAK मैच से पहले दूसरी ओर न्यूजीलैंड की बात करें तो टीम के सबसे बड़े खिलाड़ी कप्तान केन विलियमसन हैं, लेकिन वह भी इस विश्वकप में फॉर्म में नहीं हैं। अभी तक केन ने इस विश्वकप में 132 रन बनाए हैं। यहां सबसे ज्यादा कमाल किया है ग्लेन फिलिप्स ने जिन्होंने 4 मैच में 192 रन बनाए हैं, इसमें एक शतक भी शामिल है। इन दो प्लेयर्स के अलावा ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी जैसे खिलाडिय़ों से न्यूजीलैंड को उम्मीद होगी।
न्यूजीलैंड को बड़े मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं करने का मलाल
NZ vs PAK मैच से पहले देखा जाए तो यह बात भी किसी से छुपी नहीं है कि न्यूजीलैंड सीमित ओवरों के टूर्नामेंट के बड़े मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया। उसने पिछले चार विश्वकप के सेमीफाइनल में जगह बनाई लेकिन कभी खिताब नहीं जीत पाया। न्यूजीलैंड की टीम ने सात वर्षों में तीन विश्वकप फाइनल (2015 और 2019 में वनडे और 2021 में टी20) गंवाए हैं। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी फिर से उसी मैदान पर लौटेंगे जिसमें उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के शीर्ष क्रम को थर्रा दिया था। संयोग से पाकिस्तान का मजबूत पक्ष भी उसकी गेंदबाजी है।
T20 World Cup 2022: सबका एक ही अनुमान..भारत-पाक होंगे फाइनल में, दोहराया जाएगा 2007
NZ vs PAK मैच में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
पाकिस्तान: मोहम्मद रिजवान, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद हारिस, शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद वसीम, नसीम शाह, हारिस रऊफ, शाहीन अफरीदी।
न्यूजीलैंड: फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, केन विलियम्सन (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, टिम साउदी, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट।