NZ vs BAN 1st Test: दूसरी पारी में मजबूत दिख रहा है बांग्लादेश, शांतो ने जड़ा शतक; स्कोर 212/3

0
194
Advertisement

सिलहट। NZ vs BAN 1st Test के तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक बांग्लादेश ने 68 ओवर में 3 विकेट खोकर 212 रन बना लिए हैं। फिलहाल क्रीज पर नजमुल हुसैन शान्तो 205 गेंदों में 104 रन बनाकर मौजूद हैं। वहीं, उनके साथ अनुभवी बल्लेबाज मुश्फिकर रहीम भी 71 गेंदों में 43 रन बनाकर डटे हुए हैं।

सिलहट अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे NZ vs BAN 1st Test में बांग्लादेश ने पहली पारी में 85.1 ओवर में 310 रन बनाए थे। जवाब में न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश पर 7 रन की बढ़त बनाते हुए अपनी पहली पारी में 101.5 ओवर में 317 रन बनाए। इस समय बांग्लादेश की टीम न्यूजीलैंड से 205 रन आगे चल रही है।

T20 World Cup 2024: युगांडा ने किया क्वालिफाई, टूर्नामेंट की सभी 20 टीमें तय

शान्तो ने कप्तानी डेब्यू पर जमाया शतक

NZ vs BAN 1st Test के तीसरे दिन बांग्लादेश की दूसरी पारी शुरु हुई। टीम ने सिर्फ 26 रन पर अपने दोनों ओपनर्स जाकिर हसन (17 रन) और महमूदुल हसन जॉय (8 रन) का विकेट गंवा दिए था। इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो ने मोमिनल हक के साथ मिलकर पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों ने 161 गेंदों में 90 रन जोड़े और टीम को दबाव से निकाला।

मोमिनल 68 गेंदों में 40 रन बनाकर रन आउट हो गए। उनके बाद 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए मुश्फिकर रहीम ने कप्तान शांतो के अच्छा साथ निभाया और दिन के अंत तक 162 गेंदों में 96 की साझेदारी की। शांतो ने 193 गेंदों में 104 रन बनाकर टेस्ट क्रिकेट में अपना 5वां शतक जड़ा है। वे बांग्लादेश के पहले क्रिकेटर है, जिन्होंनें टेस्ट कप्तानी के डेब्यू पर शतक जमाया है।

IPL 2024: आज खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन का आखिरी दिन, दुबई में 19 दिसंबर को लगेगा सबसे बड़ा दांव

जेमीसन और साउदी ने अच्छा फिनिश

NZ vs BAN 1st Test के दूसरे दिन न्यूजीलैंड की टीम ने 84 ओवर में 8 विकेट पर 266 रन बना लिए थे। 44 रन से पीछे चल रही कीवी टीम को तीसरे दिन काइल जेमीसन और कप्तान टिम साउदी ने मिलकर अच्छा फिनिश दिया। दोनों बल्लेबाजों ने 110 गेंदों में 52 रन की अर्धशतकीय साझेदारी की। साउदी ने 62 गेंदों में 35 रन तथा जेमीसन ने 70 गेंदों में 23 रन का योगदान दिया।

Virat Kohli के फैसले से फैंस हैरान-परेशान, व्हाइट बॉल क्रिकेट से दूरी के क्या है संकेत!

विलियमसन ने पूरे किये सबसे तेज 29 शतक

NZ vs BAN 1st Test में पूर्व कीवी कप्तान केन विलियमसन ने 205 गेंदों में 104 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। इस शतक के साथ वे अब विश्व के सबसे प्रसिद्व बल्लेबाज विराट कोहली की बराबरी पर आ गए हैं। विलियमसन 2023 में सबसे ज्यादा 4 शतक जमाने वाले बल्लेबाज बने हैं।उन्होंने इस साल में अब-तक खेले गए 6 मैचों की 10 पारियों में 73.33 की औसत से 660 रन बना लिए हैं। केन ने अपने 29 टेस्ट शतक सिर्फ 95 मैचों में पूरे किये हैं। वहीं, विराट कोहली के नाम 111 मैचों में 29 शतक हैं। टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा सेंचूरी औसटर ऑस्ट्रेलिया के स्टीवन स्मिथ के नाम है। उन्होंने 102 मैचों में कुल 32 शतक जमा रखें हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here