अब ICC T20 World Cup का यूएई में शिफ्ट होना तय !!

0
754
Advertisement

नई दिल्ली। कोरोना महामारी की वजह से IPL 2021 स्थगित होने के बाद अब यह लगभग तय सा हो गया है कि आइसीसी टी-20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup ) का आयोजन यूएई में होगा। टूर्नामेंट का आयोजन अक्टूबर-नंवबर में होना है और इस समय देश में कोरोना की तीसरी लहर आने की संभावना जताई जा रही है।

टूर्नामेंट को भारत में कराने को लेकर BCCI भी आशंकित

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने स्वीकार किया है कि ऐसी स्थिति में कोई भी टीम यहां आना नहीं चाहेगी। हालांकि अंतिम फैसला एक महीने के अंदर किया जाएगा, लेकिन यह माना जा रहा है कि BCCI भी अक्टूबर-नवंबर में 16-टीमों के इस टूर्नामेंट को आयोजित करने को लेकर आशंकित है। ऐसा इसलिए क्योंकि IPL 2021 को बायो बबल में कोरोना के मामले सामने आने के बाद स्थगित करना पड़ा।

टूर्नामेंट को यूएई शिफ्ट करने को लेकर बनी सहमति

समाचार एजेंसी पीटीआइ को पता चला है कि BCCI के अधिकारियों ने केंद्र सरकार के निर्णय लेने वालों कुछ शीर्ष लोगों के साथ हाल ही में विचार-विमर्श किया है और टूर्नामेंट को यूएई शिफ्ट करने को लेकर सहमति बनी है। भारत में नौ स्थानों पर आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट की तारीखों को अभी तक अंतिम रूप नहीं दिया गया है। BCCI के एक वरिष्ठ सूत्र ने नाम न छापने की शर्तों पर कहा, ‘चार सप्ताह के अंदर आइपीएल को स्थगित करना इस बात का संंकेत है इतने बड़े ग्लोबल इवेंट का आयोजन करना सुरक्षित नहीं है।’

अक्टूबर-नवंबर में भारत की स्थिति के बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता 

एक अन्य सूत्र ने कहा कि भारत में आइपीएल का आयोजन दुनिया के साथ-साथ टी-20 वर्ल्ड कप में शामिल होने वाले देशों के सामने यह साबित करने का एक मंच था कि एक टूर्नामेंट की मेजबानी करने के लिए वह सुरक्षित है, जब कोरोना की दूसरी लहर अपने चरम पर पहुंच रही है। सबकुछ अच्छा चल रहा था, लेकिन बायो बबल में कोरोना प्रवेश कर गया। इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता कि अक्टूबर-नवंबर में कोरोना से भारत की क्या स्थिति रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here