नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम को टेस्ट टीम में नया कप्तान मिल गया है। अब तीनों फॉर्मेट की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) संभालेंगे। भारतीय चयन समिति के अध्यक्ष चेतन शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी घोषणा कर दी है। साथ ही श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली 3 मैचों की टी-20 और टेस्ट सीरीज के लिए भी टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। टी-20 सीरीज के लिए विराट कोहली और ऋषभ पंत को आराम दिया गया है।
Asian Games में भारतीय क्रिकेट टीम के हिस्सा लेने पर संशय, जानिए वजह
ये 4 सीनियर खिलाड़ी टेस्ट टीम से बाहर
टेस्ट टीम से लंबे समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को बाहर कर दिया गया है। इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा और विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा को भी टेस्ट टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। ईशांत पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म और फिटनेस की समस्या से परेशान थे, जबकि साहा की जगह युवा केएस भरत को टीम का हिस्सा बनाया गया है।
WTC table में भारत पर मंडराया खतरा , जानिए वजह
संजू सैमसन की टीम में वापसी
संजू सैमसन की करीब 7 महीने के बाद राष्ट्रीय टीम में वापसी हुई है। श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए उन्हें टीम का हिस्सा बनाया गया है। पिछले साल श्रीलंका दौरे के बाद संजू को टी-20 और वनडे टीम से ड्रॉप कर दिया गया था। सैमसन टीम में ईशान किशन के साथ दूसरे विकेटकीपर के रोल में नजर आएंगे। उन्होंने अभी तक 10 T20 मैचों में 110.38 के स्ट्राइक रेट के साथ 117 रन बनाए हैं।
Ranji Trophy: अब्दुल समद ने 68 गेंदों में ठोका शतक
रोहित को मिली विराट की विरासत
विराट को वनडे टीम की कप्तानी से हटाने के बाद BCCI ने Rohit Sharma को 50 ओवर टीम की कमान भी सौंप दी थी, लेकिन साउथ अफ्रीका दौरे से पहले फिटनेस संबंधी कारणों से वह दौरे पर नहीं जा सके और उनकी जगह वनडे टीम की कप्तानी केएल राहुल ने की, जहां भारत को 0-3 से क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा।
श्रीलंका सीरीज से शुरू करेंगे कप्तानी
प्रेस कॉन्फ्रेंस में चेतन शर्मा ने कहा कि भारत और श्रीलंका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। जहां Rohit Sharma पहली बार टेस्ट टीम की कमान संभालते नजर आएंगे। रोहित 35वें कैप्टन बने हैं।