20 मार्च से शुरू होगा Bangladesh का New Zealand दौरा

577
Now Bangladesh New Zealand tour will start from March 20 latest sports news in hindi
Advertisement

ऑकलैंड। दुनिया में कोरोना का कहर अभी भी जारी है। कोरोना का असर किक्रेट पर भी पड़ रहा है। कोरोना संक्रमण और उसकी चुनौतियों को देखते हुए Bangladesh क्रिकेट टीम का New Zealand का आगामी दौरा सात दिन के लिए स्थगित कर दिया गया है। अब बांग्लादेश की क्रिकेट टीम संशोधित कार्यक्रम के अनुसार 20 मार्च से शुरू होने वाले इस दौरे में 3 एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय और 3 ही T-20 मैच खेलेगी।

IND vs ENG: पहले दो टेस्ट से बाहर हुआ यह बल्लेबाज

Bangladesh क्रिकेट टीम 2019 के बाद New Zealand का पहला दौरा करेगी। इस मामले में New Zealand क्रिकेट ने कहा कि इस दौरे के कार्यक्रम में बदलाव कोरोना महामारी और मेहमान टीम को तैयारियों के लिए पर्याप्त समय देने के उद्देश्य से किया गया है। इस दौर के दौरान पहला वन-डे मैच ड्यूनेडिन में 20 मार्च को खेला जाएगा। इसके अलावा 23 मार्च को क्राइस्टचर्च और 26 मार्च को वेलिंगटन में दो वन-डे खेले जाएंगे। इसी प्रकार 28 मार्च को हैमिल्टन, 30 मार्च को नेपियर और 1 अप्रेल को ऑकलैंड में T-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला जाएगा।

Share this…

Leave a Reply