धोनी नहीं सहवाग थे Chennai Super Kings की पहली पसंद

0
851
Not Dhoni, Sehwag was the first choice of Chennai Super Kings as a captain in IPL

2008 में IPL शुरू होने से पहले साधा था Chennai Super Kings ने सहवाग से संपर्क

नई दिल्ली। Chennai Super Kings टीम की पहली पसंद कैप्टन कूल धोनी नहीं बल्कि वीरेंद्र सहवाग थे। यह खुलासा किया है टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सुब्रह्मणयन बद्रीनाथ ने। उन्होंने कहा कि टीम प्रबंधन अपने मार्किंग प्लेयर अथवा कप्तान के तौर पर वीरेंद्र सहवाग को लेना चाहता था। लेकिन सहवाग ने यह कहते हुए Chennai Super Kings के साथ खेलने से इनकार कर दिया कि वे दिल्ली में पले-बढ़े हैं, इसलिए वे दिल्ली की टीम के साथ ही खेलना चाहते हैं।

एक यू ट्यूब चैनल से बातचीत करते हुए बद्रीनाथ ने कहा कि सहवाग के इनकार करने के बाद सीएसके प्रबंधन ने धोनी को अपने साथ लिया। सहवाग उसके बाद सिर्फ 4 साल ही आईपीएल में खेले, जबकि धोनी अभी भी चेन्नई के कप्तान के तौर पर मैदान में हैं।

टीम इंडिया ने जीता कप और बदले समीकरण

सुब्रह्मणयन ने कहा कि सहवाग के इनकार करने पर Chennai Super Kings प्रबंधन सहवाग के तर्क से सहमत था। इसके बाद आईपीएल के लिए खिलाड़ियों की नीलामी का कार्यक्रम तय हो गया। सीएसके प्रबंधन भी बड़े खिलाड़ी की तलाश में था। इससे पहले भारत 2007 का टी20 विश्व कप धोनी की अगुवाई में जीत चुका था। लिहाजा उन्होंने धोनी को अपने साथ लेने का निर्णय लिया।

सीएसके ने एक तीर से साधे कई निशाने

सुब्रह्मणयन ने कहा कि धोनी को अपने साथ लेकर Chennai Super Kings ने एक तीर से कई निशाने साधे। पहला तो उन्होंने विश्व के सबसे बेहतरीन कप्तान को अपनी टीम के साथ जोड़ लिया। विश्व क्रिकेट का ऐसा कोई बड़ा खिताब नहीं है, जो धोनी के नाम नहीं है। दूसरा उनसे बेहतरीन फिनिशर दुनिया में कोई नहीं था। तीसरा वो सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर भी थे। इस निर्णय का लाभ भी बाद में सीएसके को मिला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here