इंग्लैंड दौरे के बाद संन्यास लेंगे न्यूजीलैंड के Bj Watlin

0
594
Advertisement

नई दिल्ली।  न्यूजीलैंड के दिग्गज टेस्ट विकेटकीपर बल्लेबाज बीजे वॉटलिन (Bj watlin) ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया है। भारत के खिलाफ जून में इंग्लैंड में खेले जाने वाले आइसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद वीजे क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लेंगे। भारत और न्यूजीलैंड आइसीसी द्वारा पहली बार आयोजित टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचे हैं। 18 से 22 जून तक साउथैम्पटन में खिताबी मुकाबला खेला जाएगा।

Tokyo Olympics : कोरोना की वजह से मशाल रिले को हिरोशिमा की सड़कों से हटाया

Bj watlin ने अब तक लपके 249 कैच 

Bj watlin ने वर्ष 2009 से ही न्यूजीलैंड की टेस्ट टीम का अहम हिस्सा हैं। न्यूजीलैंड की टीम की ओर से विकेट के पीछे सबसे ज्यादा टेस्ट शिकार करने का रिकॉर्ड उनके नाम दर्ज है। बीजे ने अब तक कुल 249 कैच लपके हैं, इसमें से 10 उन्होंने बतौर फील्डर लिए थे। उनके नाम 8 स्टंपिंग भी हैं।

मैनचेस्टर सिटी ने जीता EPL का खिताब

न्यूजीलैंड के लिए दोहरा शतक जड़ने वाले एक मात्र विकेटकीपर

बीजे न्यूजीलैंड क्रिकेट में टेस्ट में दोहरा शतक बनाने वाले पहले और एक मात्र विकेटकीपर बल्लेबाज बने थे। इस खिलाड़ी ने न्यूजीलैंड की टीम की ओर से कुल 28 वनडे और 5 टी20 मैच भी खेले हैं। उन्होंने वनडे में 96 रन की नाबाद पारी के सबसे बड़े स्कोर के साथ कुल 573 रन बनाए हैं। टी20 में वीजे ने कुल 38 रन ही बनाए हैं। 73 टेस्ट मैच खेलते हुए इस विकेटकीपर ने 8 शतक के साथ 3773 रन बनाए हैं, जिसमें 205 रन की पारी उनकी सबसे बड़ी टेस्ट पारी रही।

Rahul Dravid बन सकते हैं श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया के मुख्य कोच

न्यूजीलैंड के लिए क्रिकेट खेलना मेरे लिए सम्मान की बात

Bj watlin ने कहा, न्यूजीलैंड की ओर से क्रिकेट खेलना मेरे लिए सम्मान की बात रही और खासकर टेस्ट बैगी में उतरना गौरव की बात है। टेस्ट क्रिकेट वाकई इस खेल का सबसे अहम हिस्सा है। मैं कुछैक अच्छे खिलाड़ियों के साथ खेला हूं। साथ ही काफी दोस्त भी बनाए हैं। कई खिलाड़ियों की काफी मदद भी मिली जिसके लिए मैं उनका आभार जताता हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here