महज चार गेंद में Mumbai ने जीता मैच, है ना आश्चर्य की बात

0
807
Advertisement

नई दिल्ली। वास्तव में Cricket अनिश्चितताओं का खेल है। इसमें नित नए रिकॉर्ड बनते और टूटते रहते हैं। ऐसा ही एक कारनामा बुधवार को इंदौर के होलकर स्टेडियम में हुआ। जिसमें मात्र चार गेद में ही मैच खत्म हो गया और मैच का रिजल्ट आ गया। जिसने भी इस मैच के बारे में सुना वह आश्चर्य चकित रह गया।

Corona का खतरा : BCCI ने सभी घरेलू टूर्नामेंट रद्द किए

यूं हुआ चार गेंद में मैच खत्म

घरेलू क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत इंदौर के होलकर स्टेडियम में बुधवार को Mumbai की सीनियर महिला क्रिकेट टीम और नागालैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच मैच खेला गया। नागालैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। और 50 ओवर के इस मैच में पूरी टीम 17.4 ओवर में मात्र 17 रन पर सिमट गई। Mumbai की कप्तान और फास्ट बॉलर सयाली सतघरे ने पांच रन देकर 7 विकेट झटके।

Billie Jean King Cup: Sania Mirza-Ankita Raina की जोड़ी पर रहेगा दारोमदार

कोई बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाई

इस मैच में नगालैंड की कोई भी बल्लेबाज दहाई के स्कोर तक नहीं पहुंच पाईं। शीर्ष चार खिलाड़ी किकायांग्ला, ज्योति, कप्तान सेंतिलेम्ला और एलिना खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गईं। 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरी सरिबा 9 रन के साथ टीम की शीर्ष स्कोरर रही। मुंबई के लिए सयाली के अलावा एस ठाकुर ने एकजबकि एम दक्षिणी ने दो विकेट चटकाए।

All England Open 2021: तीन भारतीय खिलाड़ी कोरोना संक्रमित 

Saina Nehwal… बस नाम ही काफी है

महज चार गेंद में जीता मैच 

निर्धारित 50 ओवर में 18 रन के टारगेट को अचीव करने उतरी Mumbai ने सिर्फ चार गेंद में ही हासिल कर लिया। Mumbai की सलामी बल्लेबाजों इशा ओझा और रुशाली भगत ने तीन चौकों और एक छक्के की मदद से चार गेंद में ही टीम जीत दिला दी। और मैच 10 विकेट से जीतकर अपने नाम कर लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here